उत्तर प्रदेशकरियरन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबरराज्य-शहर

UPPSC Pre Exam Date: UPPSC परीक्षा पर आया बड़ा फैसला, अब इस दिन होगा ‘वन डे’ पीसीएस एग्जाम

UPPSC परीक्षा पर आया बड़ा फैसला, अब इस दिन होगा 'वन डे' पीसीएस एग्जाम

UPPSC Pre Exam Date: लोकसेवा आयोग ने PCS एग्जाम की नई डेट तारीख घोषित कर दी है. PCS 24 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. PCS 24 की PRE-Exam एक ही दिन में दो सत्रों में आयोजित कराई जाएगी. पहले सत्र में जनरल स्टडी और दूसरे सत्र में CSAT के पेपर होंगे. आयोग ने अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद नई डेट घोषित कर दी है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को आयोग ने PCS-Pre exam एक दिन में करवाने और नॉर्मलाइजेशन (Normalization) लागू न करने की मांग मान ली थी. हालांकि RO-ARO परीक्षा के लिए ऐसी घोषणा नहीं की गई थी. पहले PCS परीक्षा 22-23 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब यह एक ही दिन 22 दिसंबर को होगी.

आया नया शेड्यूल


नए शेड्यूल के मुताबिक PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहले सत्र में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक किया जाएगा. वहीं दूसरी सत्र में एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक की जाएगी. पहले सत्र में जनरल स्टडी और दूसरे सत्र में CSAT के पेपर होंगे. इस पहले परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को 2 पालियों में किया जाना था और 22 और 23 दिसंबर 2024 को RO/ ARO 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना था.

छात्र कर रहे लगातार प्रदर्शन


RO-ARO परीक्षा को लेकर छात्र पिछले 4 दिनों से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयागराज मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। किसी भी व्यवधान से बचने के लिए, नाराज छात्र RO-ARO परीक्षाएं उसी दिन आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा, छात्र नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी कड़ा विरोध कर रहे हैं.

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में, आयोग ने RO-AR0 परीक्षा मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति गठित की, जो स्थिति को सुलझाने में मदद करेगी।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button