Foreign Newsन्यूज़बड़ी खबर

PM Modi Nigeria Visit : दुनिया में फिर बजा पीएम मोदी का डंका! क्वीन एलिजाबेथ के बाद पीएम मोदी को मिला नाइजीरिया का सर्वोच्च सम्मान

क्वीन एलिजाबेथ के बाद पीएम मोदी को मिला नाइजीरिया का सर्वोच्च सम्मान

PM Modi Nigeria Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अफ्रीकी दौरे के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे। यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नाइजीरिया ने पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया। यह 1969 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद किसी विदेशी नेता को दिया जाने वाला पहला सम्मान है।

पीएम मोदी इस समय अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दौरे पर हैं। इस दौरान नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पुरस्कार- द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (GCON) से सम्मानित किया। इससे पहले यह सम्मान सिर्फ महारानी एलिजाबेथ को ही मिला है। ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं। इससे पहले 1969 में ब्रिटेन (britain) की महारानी को इससे सम्मानित किया गया था। यह किसी देश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) को दिया जाने वाला 17वां ऐसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार (International Awards) होगा।

पीएम का गर्मजोशी से स्वागत


प्रधानमंत्री मोदी रविवार को तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे। उनके आगमन पर, संघीय गणराज्य नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एज़ेनवो वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी को अबुजा शहर की ‘चाबी’ सौंपी। यह चाबी नाइजीरियाई लोगों की प्रधानमंत्री के प्रति आस्था और सम्मान का प्रतीक है।

पीएम को मिला था निमंत्रण


बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर यह नाइजीरिया की मेरी पहली यात्रा होगी, जो पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र में हमारा करीबी साझेदार है।” पीएम ने आगे लिखा कि मेरी यात्रा हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का एक अवसर होगी जो लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित है। उन्होंने लिखा था कि मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के मित्रों से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी से स्वागत संदेश भेजे हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button