Weatherदिल्लीन्यूज़राज्य-शहर

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, AQI का लेवल 400 के पार

पिछले 5 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर "बेहद खराब" श्रेणी में बना हुआ है। इसके बाद आज (29 नवंबर) छठे दिन भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। एक्यूआईसीएन (aqicn) के मुताबिक, आज सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के मुंडका में सबसे ज्यादा 637 AQI दर्ज किया गया। इसके अलावा और कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में ही रहा।

आपको बता दें पिछले 5 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर “बेहद खराब” श्रेणी में बना हुआ है। इसके बाद आज (29 नवंबर) छठे दिन भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। सुबह 7 बजे दिल्ली में औसत AQI 332 था। कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से भी ज़्यादा रहा। इसके अलावा मौसम भी बदल रहा है। गुरुवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार यानि 28 नवंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 10.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात 21 नवंबर दर्ज की गई है, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, इसके बाद बुधवार, 27 नवंबर को तीसरी सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इस बीच, IMD के अनुसार, गुरुवार को शहर का अधिकतम दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, जो इस सीजन (Season) का अब तक का दूसरा सबसे कम तापमान है.

 Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर 

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

पूर्वानुमान की बात करें तो आईएमडी ने आज सुबह मध्यम से तीव्र कोहरे की भविष्यवाणी की है। दोपहर में हवा की गति विभिन्न दिशाओं से 6 किमी प्रति घंटे से कम होने का अनुमान है, जबकि शाम और रात में यह 4 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी। शाम और रात के दौरान स्मॉग या उथला कोहरा छाए रहने की संभावना है, शुक्रवार को आसमान मुख्यतः साफ रहने के आसार हैं.

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

यदि किसी स्थान का AQI 0 से 50 के बीच है, तो उसे ‘अच्छा’ माना जाता है; 51 से 100 को ‘संतोषजनक’ माना जाता है; 101 से 200 को ‘मध्यम’ माना जाता है; और 201 से 300 को ‘खराब’ माना जाता है। अगर AQI 301 से 400 के बीच है तो इसे ‘बहुत खराब’ माना जाता है और यदि यह 401 से 500 के बीच है तो इसे ‘गंभीर’ माना जाता है। वायु प्रदूषण (Air pollution) कई तरह की बीमारियों को जन्म दे सकता है। इसी आधार पर Delhi NCR में GRAP श्रेणी की सीमाएं लागू की गई हैं। आपको बता दें कि GRAP-2 को अपनाने के साथ ही पांच प्रमुख प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करेंYOUTUBE NationalWhatsApp Channels FACEBOOKINSTAGRAMWhatsApp ChannelTwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button