BlogSliderउत्तराखंडचुनावट्रेंडिंगन्यूज़राजनीतिराज्य-शहर

MUNICIPAL MAYOR CANDIDATE: हल्द्वानी मेयर पद पर बीजेपी के 19 उम्मीदवारों ने किया दावा, रायशुमारी प्रक्रिया संपन्न

MUNICIPAL MAYOR CANDIDATE: हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से 19 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। इन सभी दावेदारों के नाम पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रायशुमारी की, जिसमें कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से उनके सुझाव मांगे गए।

Municipal Mayor Candidate: हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में दावेदारों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित इस पद पर कुल 19 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। भारतीय जनता पार्टी ने इन दावेदारों को लेकर तीन दिनों तक रायशुमारी की, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने सुझाव दिए।

रायशुमारी प्रक्रिया और दावेदारों की होड़


हल्द्वानी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में 19 से अधिक दावेदारों ने अपना दावा पेश किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से रायशुमारी कर उनके विचार लिए गए। रायशुमारी के प्रभारी पूर्व राज्यमंत्री केदार जोशी ने बताया कि कुल 124 कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से इस प्रक्रिया में विचार-विमर्श किया गया। रायशुमारी के बाद सभी सुझावों और दावेदारों के नाम पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे, जहां अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

मेयर पद के दावेदार


मेयर पद के लिए दावेदारी करने वालों में कई प्रमुख चेहरे सामने आए हैं। इनमें गजराज सिंह बिष्ट, मोहन गिरी गोस्वामी, नवीन चंद्र वर्मा, महेंद्र कश्यप, मनोज वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र साहू, कंचन कश्यप, जेड ‘ए’ वारसी, आभा गोस्वामी, कुणाल गोस्वामी, घनश्याम रस्तोगी, हीरालाल साहू, जगमीत सिंह आनंद, दयाल शंकर गोस्वामी, विनोद जायसवाल, जहीर आलम अंसारी और महबूब अली जैसे नाम शामिल हैं।

19 BJP candidates staked claim to Haldwani mayor post, consultation process completed.

प्रमुख नेताओं की उपस्थिति


रायशुमारी के दौरान पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, उपाध्यक्ष प्रतिभा जोशी, हरिमोहन अरोड़ा, और भुवन भट्ट जैसे नाम शामिल थे।

पार्टी हाईकमान करेगा अंतिम निर्णय


रायशुमारी प्रक्रिया का उद्देश्य सही और योग्य उम्मीदवार का चयन करना था, जो पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ा सके और जनता के बीच पार्टी का मजबूत प्रतिनिधित्व कर सके। कुमाऊं संभाग कार्यालय में तीन दिनों तक चली इस प्रक्रिया में सभी पहलुओं पर विचार किया गया। पार्टी हाईकमान अब इन नामों पर मंथन करेगा और जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

हल्द्वानी में चुनावी माहौल गर्म


मेयर पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने के कारण हल्द्वानी में चुनावी माहौल और अधिक गर्म हो गया है। विभिन्न समुदायों और संगठनों की नजरें बीजेपी के उम्मीदवार पर टिकी हैं। पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी बेसब्री से इस घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

इस बार का चुनाव न केवल हल्द्वानी बल्कि पूरे क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। देखना यह होगा कि पार्टी हाईकमान किसे टिकट देकर मैदान में उतारता है और यह फैसला आगामी नगर निगम चुनावों में कितना प्रभावशाली साबित होता है।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button