UP IPS Transfer: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 17 आईपीएस अधिकारियों का रातों रात तबादला
उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया गया है. जिसके तहत 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं तो वहीं नए साल पर प्रमोशन पाने वाले 14 अधिकारियों को तैनाती मिल गई है. प्रमोशन पाने वाले अधिकारी यथावत ही बने रहेंगे. यानी वर्तमान समय में जहां उनकी तैनाती थी उन अधिकारियों को वहीं प्रमोट किया गया है.
UP IPS Transfer: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसके तहत नए साल पर प्रमोशन (Promotion) पाने वाले 14 अधिकारियों को नई तैनाती मिली है वहीं 17 IPS का तबादला हुआ है.
पढ़ें : HMPV वायरस पर गाजियाबाद सीएमओ की चेतावनी! सर्दी-जुकाम से जुड़ी लापरवाही पड़ सकती है भारी
उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। पहले बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। अब आईपीएस अधिकारियों के एक के बाद एक तबादले की लिस्ट जारी हो रही है। मंगलवार को रात को पहले 12 आईपीएस और फिर 5 सीनियर आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, देर रात तक दो अन्य तबादलों की लिस्ट सामने आ गई है।
पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बुरी खबर, चुनाव पर पड़ेगा HMPV वायरस का असर
इन 2 लिस्टों के जरिये प्रमोट हुए करीब 14 IPS अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस तरह मंगलवार को अबतक कुल 31 IPS अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चुका है।
मंगलवार देर रात किये गए तबादलों के क्रम में IPS समीर सौरभ को SP cbcid प्रयागराज बनाया गया है। मो. इरफान अंसारी को SP पुलिस मुख्यालय लखनऊ, रश्मि रानी को SP अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ और लक्ष्मी निवास मिश्रा को SP भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अमित आनंद अमरोहा जिले के कप्तान बने, IPS अभिनंदन बस्ती जिले के SP बने, IPS गणेश साहा मैनपुरी जिले के SP बने, IPS मीनाक्षी कात्ययान SP क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर वर्मा मिर्जापुर के कप्तान बने, IPS संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के एसपी बने, IPS विनोद कुमार एसपी कन्नौज बनाए गए, IPS बसंत लाल एसपी विजिलेंस बनाए गए, गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी लखनऊ बनाए गए, अभिमन्यू मांगलिक एसपी भदोही बनाए गए, IPS व्योम बिंदल प्रभारी एसपी सहारनपुर बने, IPS संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक बने, IPS एन रविंदर ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन बने, नचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक स्थापना बने, शलभ माथुर आईजी कार्मिक DGP मुख्यालय बने, IPS कुंवर अनुपम सिंह एसपी सुल्तानपुर बने, दीपेश जुनेजा DG अभियोजन लखनऊ बने, दीपेश जुनेजा को DG CBCID का अतिरिक्त प्रभार.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बता दें, इससे पहले 17 आईपीएस के तबादले किये जा चुके हैं। जिसमें कई जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं। इसमें 5 सीनियर आईपीएस के नाम भी शामिल है
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV