BlogSliderउत्तराखंडक्राइमट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

SMACK SMUGGLER IN PITHORAGARH: पिथौरागढ़: लाखों की स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार, पहले भी पकड़े जा चुके हैं दोनों

SMACK SMUGGLER IN PITHORAGARH: पिथौरागढ़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये की स्मैक के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया है। एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में आरोपियों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार दंपति पहले भी नशा तस्करी के मामलों में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये से अधिक है। मामले की आगे जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्मैक की आपूर्ति कहां से की जा रही थी।

SMACK SMUGGLER IN PITHORAGARH: पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक दंपति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और कोतवाली पिथौरागढ़ की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की। दंपति के पास से बरामद स्मैक की कीमत लगभग 5 लाख 26 हजार 800 रुपये आंकी गई है।

चेकिंग अभियान में पकड़े गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव ने बताया कि जिले में नशे पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखकर रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपी, पुलिस को देख भागने लगा।

पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं की आर्थिकी मजबूत करने की पहल, उद्यमिता की ओर बढ़ा रुझान

पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान सूरज भंडारी, निवासी कनालीछीना, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

महिला साथी भी गिरफ्तार

सूरज के साथ मौजूद महिला की पहचान मीनाक्षी के रूप में हुई। पुलिस ने मीनाक्षी की तलाशी लेने पर उसके पास से 90 हजार 150 रुपये बरामद किए। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि यह रकम स्मैक बेचने से कमाई गई है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने पति सूरज के साथ मिलकर लंबे समय से स्मैक का कारोबार कर रही है।

पूर्व में भी दर्ज हैं मामले

पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी दंपति पहले भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। सूरज भंडारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत पहले से चार मामले दर्ज हैं।

SMACK SMUGGLER IN PITHORAGARH: Pithoragarh: Couple arrested with smack worth lakhs, both have been caught earlier too

एसपी ने दी जानकारी

एसपी रेखा यादव ने बताया कि दंपति के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये है। उन्होंने बताया कि दंपति नशे के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय था और पहले भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्मैक की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इनका नेटवर्क कितना बड़ा है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत कार्रवाई

एसपी रेखा यादव ने कहा कि ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान’ के तहत पिथौरागढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यह गिरफ्तारी उसी अभियान का हिस्सा है। पुलिस टीम का मुख्य उद्देश्य जिले को नशामुक्त बनाना है।

सख्त कार्रवाई का संदेश

इस घटना के बाद पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है। यह मामला इस बात का संकेत है कि नशा तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

पढ़ेंराहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों से मुलाकात कर सरकार पर साधा निशाना

आगे की जांच जारी

पुलिस अब दंपति से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि स्मैक कहां से लाई गई थी और उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पिथौरागढ़ में इस प्रकार की सफल कार्रवाई से पुलिस ने न केवल नशा तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि जिले के युवा इस जानलेवा आदत से बच सकें।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button