Up Ghaziabad News: 10 हजार का इनामी फरार अभियुक्त आयुष गुप्ता गिरफ्तार! प्लॉट धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड दबोचा
गाजियाबाद पुलिस और डीसीपी ट्रांस हिंडन की स्वाट टीम ने बेहद सुनियोजित तरीके से आयुष को हाथरस के घंटाघर इलाके से गिरफ्तार किया। आयुष गुप्ता पर वादी की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध कब्जा करने का आरोप था।
Up Ghaziabad News: लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी और प्लॉट धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड आयुष गुप्ता को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। गाजियाबाद पुलिस और डीसीपी ट्रांस हिंडन की स्वाट टीम ने बेहद सुनियोजित तरीके से आयुष को हाथरस के घंटाघर इलाके से गिरफ्तार किया। आयुष गुप्ता पर वादी की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध कब्जा करने का आरोप था।
पढ़ें : साक्षात महाकुंभ में आई स्वर्ग से परी…देखने के लिए लोगो की लगी भीड़
फरारी का खेल खत्म:
24 वर्षीय आयुष गुप्ता, निवासी 16034, एटीएस एडवांटेज सोसाइटी, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद, प्लॉट धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी था। उसके खिलाफ थाना खोडा में केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। डीसीपी ट्रांस हिंडन द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई थीं।
कई दिनों से चल रही थी निगरानी:
पुलिस की टीमें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और व्यक्तिगत मुखबिरों की मदद से उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थीं। बार-बार ठिकाने बदलने के बावजूद, पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर आखिरकार सुबह 6 बजे मनीष गुप्ता के मकान से उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
अपराधिक इतिहास:
आयुष गुप्ता के खिलाफ गाजियाबाद जिले में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। वह फर्जीवाड़े के जरिए जमीनों पर अवैध कब्जा करने का नेटवर्क चला रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
थाना खोडा पुलिस और डीसीपी ट्रांस हिंडन की स्वाट टीम ने यह ऑपरेशन सफलता पूर्वक अंजाम दिया। टीम की सतर्कता और कुशल योजना ने एक लंबे समय से फरार अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पुलिस का संदेश:
गाजियाबाद पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई से यह संदेश दिया है कि कानून से बचने की कोई कोशिश सफल नहीं होगी। अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live