Delhi Election Results 2025 : BJP की प्रचंड जीत, हार गए केजरीवाल-सिसोदिया
दिल्ली (Delhi) में 27 साल बाद BJP की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 1 सीट जीती और 46 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक सीट जीती है, 22 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।
Delhi Election Results 2025 : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) ने अपना फैसला EVM में सुरक्षित रख दिया है, जिसका नतीजा आज आना है। आज पता चलेगा कि दिल्ली के दिल में कौन है? ताज कौन पहनेगा?
दिल्ली (Delhi) में 27 साल बाद BJP की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 1 सीट जीती और 46 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक सीट जीती है, 22 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।
पढ़ें : दिल्ली में चला बीजेपी का जादू , केजरीवाल के हाथों से फिसली दिल्ली!
इस बदलाव में AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती और सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं।
इस बीच, केजरीवाल (Kajriwal) को हराने वाले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) अमित शाह (Amit shah) से मिलने पहुंचे। दिल्ली में BJP मुख्यालय पर जश्न जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सिसोदिया जंगपुरा से हारे
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल भी पीछे चल रहे हैं।
मतगणना के बीच भाजपा ने जारी किया पोस्टर
दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। बीजेपी बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ रही है और आम आदमी पार्टी काफी पीछे है। इस बीच बीजेपी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें इंडिया गेट पर कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
पढ़ें : नोएडा के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
शराब ने किया केजरीवाल को बर्बाद
दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। इस पर अन्ना हजारे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,”अरविंद केजरीवाल को भरोसा दिलाना जरूरी था कि वो दिल्ली के लिए काम करेंगे। मैं उनसे बार-बार कहता रहा, लेकिन उनके दिमाग में कभी ये बात नहीं आई। उन्होंने शराब की दुकानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने शराब की बात क्यों की, क्योंकि उन्हें पैसा और दौलत चाहिए थी। इसी शराब की वजह से वो बदनाम हुए। इसी वजह से लोगों को मौका भी मिला।”
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 बजे भाजपा कार्यालय जाएंगे
शाम 7 बजे PM मोदी BJP दफ्तर जाएंगे। वहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे। रुझानों में BJP 42 सीटों पर आगे चल रही है। आप 28 सीटों पर आगे चल रही है। Congress का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है।
केजरीवाल को हराकर अमित शाह से मिलने पहुंचे परवेश वर्मा
नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की हार हुई है. उन्हें BJP के परवेश वर्मा ने हराया है. जैसे ही परवेश वर्मा ने जीत हासिल की वैसे ही वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.
संदीप दीक्षित का बड़ा बयान
नई दिल्ली विधानसभा सीट से Congress उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “इस समय तो ऐसा लग रहा है कि उनकी (BJP) सरकार बन रही है, 6,7 राउंड के बाद स्थिति साफ हो जाती है… ये जनता का फैसला है, हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हमने मुद्दे उठाए, और काफी हद तक चुनाव हमारे उठाए मुद्दों पर आधारित था। अंत में जनता जो कहेगी वह मंजूर है।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV