Indian Deportation Row: अमेरिका ने अवैध भारतीय प्रवासियों को फिर बेड़ियां लगाकर भेजा वापस…अमेरिका से लौटे युवाओं का दावा
अमेरिका अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी भारत भेजे गए अवैध अप्रवासियों को विमान में हथकड़ी लगाकर लाया गया। अमेरिका से लौटे पंजाब के युवाओं ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है। डिटेंशन सेंटर से लेकर विमान से भारत आने तक पूरी यात्रा में उनके हाथ-पैर जंजीरों में बंधे रखे गए। यहां तक कि बाथरूम जाते वक्त भी उनके हाथ-पैर बेड़ियों में बंधे रहते थे।
Indian Deportation Row: अमेरिका लगातार अपने देश में मौजूद अवैध अप्रवासियों को वापस भेज रहा है। भारत से भी अवैध अप्रवासियों को विमानों में बिठाकर वापस भेजा जा रहा है। तमाम विरोधों के बावजूद पिछली बार की तरह इस बार भी विमान में मौजूद हर भारतीय को हथकड़ी और बेड़ियाँ लगाई गई थीं, जिसकी जानकारी पंजाब के युवक ने बातचीत के दौरान दी। दूसरी तरफ अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 2 युवकों को पंजाब की राजपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर हत्या का केस चल रहा था। तीसरा विमान आज अमृतसर में उतरेगा।
अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को एक बार फिर हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर भारत लाया गया। अमेरिका से लौटे पंजाब के युवाओं ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने बताया कि डिटेंशन सेंटर से लेकर विमान से भारत आने तक पूरी यात्रा में उनके हाथ-पैर जंजीरों में बंधे रखे गए। यहां तक कि बाथरूम जाते वक्त भी उनके हाथ-पैर बेड़ियों में बंधे रहते थे।
पहले बैच में लगभग 104 अवैध अप्रवासियों और दूसरे बैच में 116 को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ने शनिवार रात भेजा था। खबर है कि अब तीसरा विमान रविवार रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
पढ़े : दिल्ली पुलिस ने भगदड़ में मारे गए 18 लोगों के नाम किए जारी
अमेरिका पहुंचने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया
अमेरिका से निर्वासित सौरव ने कहा कि अमेरिका पहुंचने के लिए उसने करीब 45 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसका भुगतान उसने अपनी जमीन बेचकर किया। उन्होंने कहा कि वह 27 जनवरी को अमेरिका में घुसे थे और उसके ठीक 2-3 घंटे बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
हिरासत में लिए जाने के बाद, हमें एक शिविर में ले जाया गया जहां कोई भी हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। करीब 15 दिनों तक कई अन्य लोगों को भी हमारे साथ यहां रखा गया था। 2 दिन पहले, हमें बताया गया था कि उन्हें दूसरे शिविर में स्थानांतरित किया जा रहा है। बाद में उन्हें भारत वापस भेज दिया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आज आएगा तीसरा विमान
अमेरिका से निर्वासित 157 भारतीयों को लेकर तीसरी उड़ान रविवार रात तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। इनमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस फ्लाइट से रात करीब 12 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है।
इससे पहले 5 फरवरी को, 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। इनमें से 33 प्रत्येक हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब के थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की गई
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस लाने वाली यह पहली उड़ान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अमेरिका ने करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जो अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस तरह की कई फ्लाइट भारत में आ सकती हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV