UP News: मुख्य सचिव ने IIT रूड़की के भूतपूर्व छात्रों की संस्था IIT रूड़की अल्युमनाई एसोसिएशन के 25वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग
मुख्य सचिव ने आई.आई.टी. रूड़की के भूतपूर्व छात्रों की संस्था आई.आई.टी. रूड़की अल्युमनाई एसोसिएशन के लखनऊ चैप्टर के 25वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग
UP News: मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने आई.आई.टी. रूड़की के भूतपूर्व छात्रों की संस्था आई.आई.टी. रूड़की अल्युमनाई एसोसिएशन के लखनऊ चैप्टर के संगीत नाटक अकादमी में आयोजित 25वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
पढ़ें : योगी ने कठमुल्ला को उधेड़ा तो अखिलेश की सासें फूल गई, दिया ऐसा जवाब!
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आई.आई.टी. रुड़की, देश का सबसे पुराना एवं सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान है। पूरे देश को इस पर गर्व है। आज देश में तेज गति से विकास हो रहा है और उत्तर प्रदेश की भूमिका इस विकास में अग्रणी है। हम प्रयासरत हैं कि हमारे प्रदेश की युवा बौद्धिक क्षमता हमारी योजनाओं का लाभ उठाएं एवं प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी करें।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में एक औद्योगिक टाउनशिप बसाने का कार्य गतिमान है। इसके लिए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का गठन किया गया है। काम पूरा होने के बाद बीडा नोएडा से भी बड़ा शहर होगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें, बिजली हार्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ सॉफ्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे अच्छे स्कूल्स, कैफेटेरिया, होटल्स बनाने पर कार्य करना होगा। कानून व्यवस्था मा0 मुख्य मंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता है, इससे निवेशक प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं। विगत वर्षों में जो माहौल बना है, इसे आगे भी बनाए रखना होगा।
सीईओ इनवेस्ट यूपी श्री अभिषेक प्रकाश ने कहा कि प्रदेश में डिफेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, नवीन खेती, विद्युत, फल फूल उद्यान, चमड़ा सभी क्षेत्रों में नए उद्योग लगाने की संभावनाएं हैं। हम नए निवेशकों एवं नए उद्यमियों को इस कार्य में आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। लखनऊ इस दृष्टि से देश के सर्वश्रेष्ठ नगरों में से एक है। हम चाहते हैं कि हमारा युवा वर्ग लखनऊ में नए-नए स्टार्टअप लगाये।
सचिव, मा० मुख्यमंत्री, श्री सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश के विकास के लिए समुचित ढांचा विकसित करने की योजनाओं को व्यक्तिगत रूप से स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं। उन्होंने अपेक्षा की कि आई.आई.टी. रूड़की एलुमनाई एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के सदस्य, लखनऊ के युवा वर्ग को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें।
एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ चैप्टर, रुड़की के भूतपूर्व छात्रों का विश्व का सबसे बड़ा चैप्टर है। हम देश की तकनीकी प्रगति समाज तक पहुंचाने में व्यवस्था का सार्थक सहयोग करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा स्मारिका का भी विमोचन किया गया। प्रातःकालीन सत्र में दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत के साथ ही संस्था के सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक प्रकाश, एवं श्री सूर्य पाल गंगवार एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इसके पश्चात डायमंड जुबली, गोल्डन जुबली, सिल्वर जुबली बैच के अभियंता एवं आर्किटेक्ट्स को सम्मानित किया गया। समारोह का सायंकालीन सत्र एक सांस्कृतिक संध्या के रूप आयोजित किया गया। इस अवसर पर एक ज्वलंत विषय ‘लखनऊ ए डेस्टिनेशन फार यंग माइंड्स’ विषय पर परिचर्चा भी की गयी।
पढ़ें : बिजनौर में बिजली विभाग की ओटीएस योजना में अनोखी पहल
सचिव श्री रवीन्द्र वैश्य के स्वागत भाषण से प्रारंभ इस सांस्कृतिक संध्या में पूजा एवं पीहू कनोडिया की गणेश वंदना, हेमंत नंदा के गीत, मधु एवं देवेन्द्र मोहन का युगल नृत्य एवं संध्या सिन्हा की शबरी की भक्ति प्रस्तुत किए गये।
इसके साथ ही श्री के.के. अस्थाना द्वारा लिखित पारम्परिक कव्वाली प्रस्तुत की गई। रुड़की यूनिवर्सिटी के समय की संस्कृति एवं परंपराओं को पुराने रोबोट के माध्यम से याद करता श्री के.के. अग्रवाल अग्रवाल द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘रूड़की रोबोट्स’ ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।
सुश्री इंदु सिन्हा द्वारा लिखित एवं निर्देशित संगीत रूपक ‘अब गोविंद न आयेंगे’ कार्यक्रम की एक भव्य प्रस्तुति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रकाश परिकल्पना एवं अन्य मंच प्रबंधन श्री गोपाल सिन्हा द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्री सृष्टि श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अन्त में सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने सभी कलाकारों एवं दर्शकों का आभार प्रकट किया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV