PM Modi In Assam: एडवांटेज असम 2.0 समिट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- भारत पर दुनिया को भरोसा
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत आज भविष्य की एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं और एडवांटेज असम, असम की अविश्वसनीय क्षमता और प्रगति को दुनिया के साथ जोड़ने की एक बड़ी पहल है।
PM Modi In Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बधाई दी। एडवांटेज असम 2.0 समिट निवेश और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित है, जिसमें 60 से अधिक देशों के राजदूत और मिशन प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। यह दो दिवसीय आयोजन केंद्र सरकार की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ से जुड़ा हुआ है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने असम में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है।
“नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है”
pm modi ने कहा, “आज जब भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है, तो एक बार फिर हमारा ये north east अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है। मैं असम सरकार को हिमंत बिस्वा सरमा की पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई।” उन्होंने कहा, “मुझे याद है, 2013 में इलेक्शन कैंपेन के लिए असम का दौरा कर रहा था, तो एक सभा में मेरे मन से सहज ही एक शब्द निकला था। मैंने कहा था, ‘वह दिन दूर नहीं जब लोग अल्फाबेट पढ़ाना शुरू करेंगे और कहेंगे ‘ए से असम होगा।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत की तेज ग्रोथ को लेकर स्थिरता
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “आज हम सभी वैश्विक परिस्थितियों को बहुत बारीकी से देख और समझ रहे हैं। ग्लोबल अनसर्टेनिटी (वैश्विक अस्थिरता) के बीच भी दुनिया के तमाम एक्सपर्ट्स के भीतर एक बात को लेकर सर्टेनिटी (स्थिरता) है, और वह सर्टेनिटी है भारत की तेज ग्रोथ को लेकर। भारत पर इस भरोसे का बहुत ठोस रीजन है। आज का भारत आने वाले 25 साल और 21वीं सदी के लांग टर्म विजन को ध्यान में रखकर एक के बाद एक कदम उठा रहा है।”
दुनिया का भरोसा भारत पर
pm modi ने आगे कहा, “दुनिया का भरोसा आज भारत की युवा आबादी पर है, जो बहुत तेजी से ट्रेंड हो रही है और इनोवेशन कर रही है। दुनिया का भरोसा भारत के उस मध्यम वर्ग पर है, जो गरीबी से निकलकर नई एनर्जी के साथ आगे बढ़ रहा है। दुनिया का भरोसा भारत के उन 140 करोड़ लोगों पर है, जो राजनीतिक स्थिरता और निरंतरता को सपोर्ट कर रहे हैं। दुनिया का भरोसा भारत की उस गवर्नेंस पर है, जो लगातार स्ट्रांग हो रही है।” पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है। आज भारत दुनिया के डिफरेंट रीजन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर रहा है। ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार सशक्त हो रही है।”
पढ़ें : दिल्ली विधानसभा से आतिशी समेत 14 विधायक निलंबित, अंबेडकर मामले पर कर रहे थे हंगामा
पीएम मोदी के साथ मंत्री भी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल हुए। इनके अलावा अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर जैसी उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की।
50 हजार करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस- अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अगले पांच वर्षों में असम में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है, चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने मंगलवार को असम 2.0 शिखर सम्मेलन में इसकी घोषणा की। निवेशकों के शिखर सम्मेलन, एडवांटेज असम 2.0 निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 के दौरान गुवाहाटी में सभा को संबोधित करते हुए, अंबानी ने राज्य के विकास, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्षेत्रों में रिलायंस की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर जोर दिया। अंबानी ने कहा, “आने वाले वर्षों में, रिलायंस असम में अपने निवेश को चौगुना से अधिक बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक कर देगा।” उन्होंने 2018 शिखर सम्मेलन में कंपनी की 5,000 करोड़ रुपये की पिछली प्रतिबद्धता को याद किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि रिलायंस ने तब से राज्य में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
गौतम अडाणी ने कहा आपका दृष्टिकोण प्रेरणादायक है
असम एडवांटेज समिट में गौतम अडाणी ने कहा, “बुनियादी ढांचे के लिए आपका दृष्टिकोण भी उतना ही प्रेरणादायक है। जब मैं सेमीकंडक्टर विनिर्माण के साहसिक दृष्टिकोण से लेकर ब्रह्मपुत्र नदी के पार रणनीतिक संपर्कों तक आपके द्वारा संचालित परिवर्तनकारी परियोजनाओं को देखता हूं, तो मुझे प्रगति की जीवनरेखाएं, समृद्धि के पुल और उज्जवल भविष्य के मार्ग दिखाई देते हैं। और यह प्रगति का वह दृष्टिकोण है जिसका हम हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV