Uttar Pradesh News: गाजियाबाद पुलिस की शानदार सफलता: 229 खोए हुए मोबाइल बरामद, मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
Uttarpradesh News: गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए 229 खोए हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए, जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने सबसे अधिक 57 मोबाइल बरामद किए, जबकि डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि यह सफलता CEIR पोर्टल, तकनीकी सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से मिली। मोबाइल वापस पाकर लोग उत्साहित नजर आए, क्योंकि इनमें जरूरी दस्तावेज और यादें संजोई थीं। गाजियाबाद पुलिस की यह सराहनीय पहल न सिर्फ जनता का विश्वास बढ़ाती है बल्कि यह भी साबित करती है कि सतर्कता और तकनीक की मदद से अपराध पर काबू पाया जा सकता है।
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए खोए हुए मोबाइलों की बड़ी खेप बरामद की है। ग्रामीण जोन की पुलिस ने 229 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं। इस सफलता से जहां मोबाइल स्वामियों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं पुलिस का हौसला भी और बुलंद हुआ है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मारी बाजी
इस कार्रवाई में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने सबसे अधिक 57 मोबाइल बरामद किए। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस को सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से 229 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए।
पढ़े : सहारनपुर पुलिस और ANTF ने 1.81 करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा, 4 तस्कर गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार
खोया मोबाइल वापस पाकर झलकी खुशी
मोबाइल फोन मिलने के बाद जब पुलिस ने उन्हें उनके असली मालिकों को लौटाया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। किसी का फोन जरूरी दस्तावेजों और यादों से भरा था, तो किसी के लिए यह रोजमर्रा की जरूरत का साधन था। पुलिस की इस तत्परता से आम जनता में विश्वास बढ़ा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
गाजियाबाद पुलिस की एक और मिसाल
खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, लेकिन गाजियाबाद पुलिस लगातार इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही है। इससे पहले भी कई बार पुलिस ने बड़ी संख्या में गुमशुदा मोबाइलों को बरामद कर लोगों को सौंपा है।गाजियाबाद पुलिस की यह सराहनीय पहल न केवल जनता को राहत देती है बल्कि यह भी साबित करती है कि तकनीक और सतर्कता के सहारे अपराध पर काबू पाया जा सकता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV