US Yemen Attack News: लाल सागर में शुरू हुआ युद्ध शुरू, हूथी विद्रोहियों ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों पर किया हमला
अमेरिका ने यमन के हूथी विद्रोहियों पर हवाई हमले किए, जिसके जवाब में हूथियों ने यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन पर मिसाइलें दागने का दावा किया। अमेरिका ने चेतावनी दी कि हूथियों की हमला करने की क्षमता...
US Yemen Attack News: अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। शनिवार को अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस हमले के एक दिन बाद हूतियों ने दावा किया है कि उन्होंने अमेरिका से इस हमले का बदला ले लिया है। हूती विद्रोहियों का दावा है कि उन्होंने अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन और उसके साथ तैनात युद्धपोतों पर हमला किया है। ये सभी जहाज लाल सागर में तैनात हैं। हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने हमले के लिए 18 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। यूएस सेंट्रल कमांड ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि हूती मिसाइलों ने अमेरिकी जहाजों को मारा या नहीं। हालांकि सेंट्रल कमांड ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि हूतियों पर हमले जारी हैं।
पढ़े : यमन में अमेरिकी हमले में 24 हौती लड़ाकों की मौत, ट्रंप की चेतावनी – ‘तुम्हारा समय खत्म हुआ’
हौथी प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा कि यह हमला यमन में उनके इलाकों पर अमेरिकी हवाई हमले का जवाब था। अमेरिका ने सऊदी अरब की सीमा से लगे राजधानी सना और सादा प्रांत पर बम गिराए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर 47 से ज़्यादा हवाई हमले किए गए। सारी ने चेतावनी दी कि हमारे देश पर हमले के जवाब में लाल सागर और अरब सागर में मौजूद सभी अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।
CENTCOM forces continue operations against Iran-backed Houthi terrorists… pic.twitter.com/zEWykoDKQR
— U.S. Central Command (@CENTCOM) March 17, 2025
हूतियों पर क्यों किया हमला?
अमेरिका ने ये हमले हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर किए जा रहे हमलों के विरोध में किए। इस हमले के बाद अमेरिका ने और भी हमले बढ़ाने की चेतावनी दी है। हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में कई बार अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर हमला किया है। एक हमले में दो जहाज डूब भी गए हैं। हूतियों का कहना है कि जब तक इजरायल गाजा में हमले बंद नहीं करता, तब तक उनके हमले जारी रहेंगे। 19 जनवरी को इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम हुआ, जिसके चलते हूतियों ने हमले बंद कर दिए। हालांकि, पिछले हफ्ते हूतियों ने घोषणा की थी कि वे फिर से इजरायली जहाजों को निशाना बनाएंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कब तक होता रहेगा हूतियों पर हमला?
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को कहा, “हम इन लोगों को यह तय करने की अनुमति नहीं दे सकते कि कौन से जहाज लाल सागर से गुजर सकते हैं और कौन नहीं। यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि जहाजों पर हमला करने की उनकी क्षमता समाप्त नहीं हो जाती।” रुबियो ने जोर देकर कहा कि ये हमले बिडेन प्रशासन द्वारा किए गए हमलों से अलग होंगे। हौथी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को हवाई हमलों में कम से कम 53 लोग मारे गए, जिनमें पाँच महिलाएँ और दो बच्चे शामिल हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV