Nagpur Violence LIVE Updates : औरंगजेब की कब्र की लड़ाई में सुलग उठा नागपुर, बेकाबू हुए हालात फोर्स ने घेरा पूरा इलाका!
नागपुर में भड़की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस ने शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। नागपुर पुलिस ने शहर में अशांति फैलाने के आरोप में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। हंसपुरी इलाके में एक और झड़प के बाद कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
Nagpur Violence LIVE Updates : औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। बीते दिन की शाम महाराष्ट्र का नागपुर शहर हिंसा की आग में झुलस उठा।
पढ़ें : स्पीड, शराब या साजिश? हादसे से पहले की CCTV फुटेज आई सामने…
औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद ने सोमवार (17 मार्च) को हिंसक रूप ले लिया। बीते दिन की शाम महाराष्ट्र का नागपुर शहर हिंसा की आग में झुलस उठा। महाल इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसके अलावा हंसपुरी इलाके में भी पत्थर फेंके गए, घरों में तोड़फोड़ की गई और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, नागपुर में पहली घटना महाल के चीटनिस पार्क क्षेत्र में शाम साढ़े 7 बजे हुई थी। इसके बाद दूसरी घटना हंसपुरी इलाके में पुराना भंडारा रोड के पास रात साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच हुई। इस दौरान उग्र भीड़ ने घरों और एक क्लिनिक को निशाना बनाया। उन्होंने कई गाड़ियों को फूंक दिया। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के मद्देनजर शहर के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। अब घटना के चश्मदीदों ने हिंसक झड़प के बारे में बताया है।
पढ़ें : कौन है आरोपी रक्षित चौरसिया, जिसने लगाई ‘एक और राउंड’ की दुहाई
चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल
लोगों का कहना है कि भीड़ में शामिल लोगों ने घरों पर पत्थर फेंके और कारों में आगजनी की। घरों में लगे वाटर कूलर और खिड़कियां तोड़ दी और फिर भाग गए।
हंसपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला चश्मदीद ने बताया कि ‘उग्रवादियों की पूरी टीम आई। सभी के चेहरे नकाब से ढ़के हुए थे। उनके हाथों में तलवार और लाठियां थी। भीड़ में शामिल लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और फिर लोगों के घरों पर पत्थर फेंका। इसके साथ-साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।’
ईंटें और पत्थर फेंके गए…’
वहीं हंसपुरी इलाके की एक और चश्मदीद ने बताया कि ‘उन्होंने घरों और दुकानों पर तलवार से हमला किया। ईंटें और पत्थरों से घरों की खिड़कियों को तोड़ा। एक आंटी का ऑपरेशन हुआ था जो ऊपर वाली मंजिल में आराम कर रही थीं, उस कमरे की खिड़की को भी पत्थर फेंककर तोड़ दिया गया। इसके बाद उन्होंने 8से 10 गाड़ियों में आगजनी कर दी।’
नागपुर के हंसपुरी इलाके के एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “मैंने रात 10.30 बजे अपनी दुकान बंद कर दी थी।” अचानक, मैंने लोगों को कारों को जलाते हुए देखा। जब मैंने आग बुझाने की कोशिश की तो मुझे पत्थर से मारा गया। मेरी दो गाड़ियां और पास में खड़ी कुछ और गाड़ियां जला दी गईं।’
नकाबपोश भीड़ ने हमला किया- चश्मदीद
एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘पूरी घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस यहां आई। ऐसा करने वाले लोगों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को निशाना बनाया और उन्हें नुकसान पहुंचाया।’
एक अन्य निवासी वंश कवले ने बताया कि भीड़ ने अपने चेहरे ढके हुए थे और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। उन्होंने उनके घरों में घुसने की भी कोशिश की। इसके अलावा क्लिनिक के सामने चाय की दुकान चलाने वाले एक अन्य ने बताया कि भीड़ क्लिनिक में घुसी और सभी मेज तोड़ दीं और दवाइयां फेंक दीं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ की गई।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
50 से ज्यादा लोगों को किया गया गिरफ्तार
नागपुर सिटी पुलिस आयुक्त रविन्द्र सिंघल के मुताबिक नागपुर शहर में शांतिपूर्ण स्थिति है हमने कुछ एरिया में कर्फ्यू लगाया है। स्थिति कंट्रोल में है और शांति बनी हुई है। इस घटना के सिलसिले में पचास से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति CCTV, वीडियो या सोशल मीडिया पर इस तरह का अपराध करते या शांति भंग करते पकड़ा जाता है, तो हम उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहे हैं। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव की अपील की है।
नागपुर में कैसे भड़की हिंसा?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन के आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिसमें 6 लोग और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV