Today’s Weather Update: दिल्ली-यूपी में गर्मी का सितम शुरू, मार्च में मई वाली गर्मी..और चढ़ेगा पारा
उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. खास दिल्ली की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान तो 16 डिग्री देखने को मिलेगा लेकिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री पहुंच सकता है,
Today’s Weather Update: भारत में मौसम हर दिन अपना नया रूप दिखा रहा है। कई राज्यों में गर्मी तेजी से बढ़ रही है।
कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर शुरू चुका है। जिसके कारण कई राज्यों के लोग मार्च के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ने वाली है। इस दौरान उत्तर भारत पर गर्मी का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
पढ़ें : उत्तरकाशी में फिर आया हिमस्खलन, गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद, कई गांवों का संपर्क टूटा
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। यहां रोजाना तापमान में वृद्धि के कारण गर्मी और बढ़ रही है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को आसमान से आग बरसती हुई महसूस हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। रविवार को तेज धूप खिलने के साथ-साथ गर्म हवाएं भी चल सकती हैं जिससे दिल्ली के लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए इस गर्मी से बचने के लिए पानी की बोतल और छाता हमेशा साथ रखें।
पढ़े : हरिद्वार का अनोखा ‘जेल’: जहां कैद हैं खूंखार आदमखोर गुलदार, हर मंगलवार को रखते हैं ‘उपवास’
IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश देखने को मिली। इतना ही नहीं आने वाले समय में भी इन राज्यों में गर्मी पड़ने की भी संभावना है। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान हो जाना चाहिए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इसके साथ ही दार्जिलिंग, सिक्किम के कुछ संभाग में बारिश की संभावना है। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर आदि में आज बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान हो जाना चाहिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV