Bihar Politics News Today: ‘सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव’, क्या नीतीश से निपटने का प्लान तैयार?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमा गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। आरजेडी ने इस पर चुटकी ली है, वहीं जेडीयू और बीजेपी सफाई दे रहे हैं। चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों में मतभेद हैं।
Bihar Politics News Today: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। वक्फ एक्ट पर विवाद के बाद जेडीयू के कई बड़े मुस्लिम नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐसा बयान दिया है, जिसने नई बहस को जन्म दे दिया है। साथ ही, सियासी पारा और चढ़ गया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि इस बार चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उन पर तंज कसा है।
पढ़े : नीतीश कुमार को बनाया जाना चाहिए डिप्टी पीएम…पूर्व बीजेपी सांसद ने बिहार सीएम पर दिया बड़ा बयान
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी और जेडीयू जहां अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं, वहीं आरजेडी कह रही है कि नीतीश कुमार से निपटने की बीजेपी की योजना जगजाहिर हो गई है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी में कौन सीएम नहीं बनेगा? बीजेपी में दरार क्यों डाल रहे हो? दो दिन बाद कोई और नाम आएगा, ये लोग आपस में ही नौटंकी करते रहे हैं। इस बार बिहार की जनता एनडीए की पुरानी गाड़ी से उतरकर महागठबंधन की नई गाड़ी पर सवार होने जा रही है। महागठबंधन और आरजेडी की सरकार बनने जा रही है।’
दरअसल, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह बयान दिया तो सम्राट चौधरी और भाजपा के राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बिहार में इस साल सितंबर या अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में सीएम सैनी का बयान अहम माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सीएम सैनी ने इस मामले को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया है, ताकि माहौल का अंदाजा लगाया जा सके।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का था दावा
पिछले कई महीनों से एनडीए की ओर से कहा जा रहा है कि गठबंधन बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा, किसी और के नाम की गुंजाइश नहीं है। साथ ही कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद सीएम चेहरे पर फैसला लिया जाएगा। सीएम सैनी के इस बयान से नीतीश खेमे में बेचैनी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक किसी भी पार्टी ने सीएम पद को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
चुनावी महासंग्राम से पहले छाई सभी गठबंधनों में जंग
दूसरी तरफ चुनावी महासंग्राम से पहले सभी गठबंधनों में जंग छिड़ गई है। कहीं सीट को लेकर तो कहीं सीएम फेस को लेकर। एनडीए नीतीश कुमार को लेकर हो रही बयानबाजी से खफा है तो जीतन राम मांझी भी सीट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर मतभेद हैं। साथ ही लेफ्ट पार्टियां भी सीट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV