Live Updateट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबरभौकाल हैवायरल

NEWS WATCH INDIA UPDATE:  यूनेस्को ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल गीता और नाट्यशास्त्र, PM बोले, ‘हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण’

यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में गीता और नाट्यशास्त्र को शामिल किया जाना हमारी शाश्वत बुद्धिमत्ता और समृद्ध संस्कृति की वैश्विक मान्यता है.गीता और नाट्यशास्त्र ने सदियों से सभ्यता और चेतना का पोषण किया है.उनकी अंतर्दृष्टि दुनिया को प्रेरित करती रहती है

19 APRIL 2025 NEWS WATCH INDIA: भारत के लिए एक बड़ी खबर है. यूनेस्को ने भगवद गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया है. यह भारत की सांस्कृतिक विरासत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया है.भगवद गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को की ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ रजिस्टर में शामिल किए जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए एक्स हैंडल पर लिखा की

‘दुनिया भर में हर भारतीय के लिए यह गर्व का क्षण है!

यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में गीता और नाट्यशास्त्र को शामिल किया जाना हमारी शाश्वत बुद्धिमत्ता और समृद्ध संस्कृति की वैश्विक मान्यता है.गीता और नाट्यशास्त्र ने सदियों से सभ्यता और चेतना का पोषण किया है.उनकी अंतर्दृष्टि दुनिया को प्रेरित करती रहती है’.वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा की भारत की सभ्यतागत विरासत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण!

Read More: बैसाखी पर्व पर गौरी माई मंदिर के कपाट खोले गए, भक्तों ने स्वागत में दिखाई श्रद्धा

श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को अब यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में अंकित किया गया है।श्रीमद्भगवद्गीता के यूनेस्को के मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल होने पर अयोध्या के साधु संतों ने खुशी जताई है.बता दें कि यूनेस्को का ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ रजिस्टर एक ऐसा कार्यक्रम है जो दुनिया की दस्तावेजी विरासत को बचाने और उसके संरक्षण के लिए बनाया गया है।

गीता और नाट्यशास्त्र ने सदियों से सभ्यता और चेतना का पोषण किया है.

केंद्रीय मंत्री इसी पोस्ट का जवाब देते हुए PM ने लिखा, ”समूचे विश्‍व में प्रत्‍येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण. गीता और नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल किया जाना हमारे शाश्वत ज्ञान और समृद्ध संस्कृति को वैश्विक मान्यता प्रदान किया जाना है. गीता और नाट्यशास्त्र ने सदियों से सभ्यता और चेतना का पोषण किया है. उनकी अंतर्दृष्टि दुनिया को प्रेरित करना जारी रखे हुए है.”

Read More: बैसाखी पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर किया पुण्य अर्जन

भारत की सभ्यतागत विरासत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”भारत की सभ्यतागत विरासत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण. श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि का नाट्यशास्त्र अब यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल किया गया हैं. यह वैश्विक सम्मान भारत की शाश्वत बुद्धिमत्ता और कलात्मक प्रतिभा का जश्न मनाता है.”

अंतर्राष्ट्रीय रजिस्टर में हमारे देश के 14 अभिलेख शामिल हो गए हैं

उन्होंने आगे लिखा, ”ये कालातीत रचनाएं साहित्यिक खजाने से कहीं ज्यादा हैं, ये दार्शनिक और सौंदर्यपरक आधार हैं, जिन्होंने भारत के दुनिया के नजरिये और हमारे सोचने, महसूस करने, जीने और अभिव्यक्ति के तरीके को आकार दिया है. इसके साथ ही, अब इस अंतर्राष्ट्रीय रजिस्टर में हमारे देश के 14 अभिलेख शामिल हो गए हैं.”

‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड’ रजिस्टर यूनेस्को की तरफ से शुरू किया गया एक प्रोग्राम है

दरसल, ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ यूनेस्को की तरफ से शुरू किया गया एक प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य दुनियाभर के महत्वपूर्ण दस्तावेजी विरासत को एकत्रित करना है. साथ में इसे आसानी से लोगों तक पहुंचाना होता है. इस मिशन को 1992 में शुरू किया गया था.

 read also: अंबेडकर और अनुयायी : डॉ. उदित राज (पूर्व सांसद)

धरोहर सम्मेलन 1972 में यूनेस्को द्वारा किया गया एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है

 आपको बता दें कि, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर के सम्मान और संरक्षण के लिए हर वर्ष 18 अप्रैल को ‘विश्व धरोहर दिवस’ मनाया जाता है. विश्व धरोहर सम्मेलन 1972 में यूनेस्को द्वारा किया गया एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है. विश्व धरोहर सम्मेलन को दुनिया भर के देशों ने महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों की सुरक्षा के लिए अपनाया था.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button