BJP MP on West Bengal: पश्चिम बंगाल के जल रहे हैं कई हिस्से, सुप्रीम कोर्ट की आंखें बंद हैं – भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा का बयान
हाल ही में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को लेकर बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, पूरा पश्चिम बंगाल लगभग जल रहा है और सुप्रीम कोर्ट की आंखें बंद हैं, इसलिए पूरे देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर हैं। सुप्रीम कोर्ट को पश्चिम बंगाल पर बड़ा फैसला लेना चाहिए था, लेकिन कोर्ट ने कुछ नहीं किया।
BJP MP on West Bengal: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद से विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है, लेकिन उनकी अपनी पार्टी यानी बीजेपी के नेता भी इस बयान से दूरी बनाए हुए हैं और विरोध जताते नजर आ रहे हैं। निशिकांत दुबे के बयान के बाद बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, पश्चिम बंगाल के कई हिस्से जल रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट की आंखें बंद हैं।
निशिकांत दुबे के बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा ने कहा, संजीव खन्ना का नाम उन्होंने आवेश में आकर कहा होगा, सुप्रीम कोर्ट किसी भी मामले में फैसला करता है, कोई भी जज कोई फैसला नहीं लेता है। जब मणिपुर की बात आई तो सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया। पूरा पश्चिम बंगाल लगभग जल रहा है और सुप्रीम कोर्ट की आंखें बंद हैं, इसलिए पूरे देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर हैं।
पढ़े : ये योगी सेना नहीं, करणी सेना नहीं… आगरा में बोले अखिलेश यादव- सरकार की तरफ से हो रही फंडिंग
सुप्रीम कोर्ट के बारे में क्या कहा?
बीजेपी सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने 3 महीने की अवधि तय की है। संविधान निर्माता भी ऐसा कर सकते थे। उन्होंने देश को इतना अच्छा संविधान दिया, लेकिन उन्होंने राज्यपाल और राष्ट्रपति के लिए समय सीमा तय नहीं की। इसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होगी।
इन बड़ी घटनाओं पर SC चुप है
उन्होंने आगे कहा, “इन बड़ी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट चुप है। सुप्रीम कोर्ट को पश्चिम बंगाल पर बड़ा फैसला लेना चाहिए था, लेकिन कोर्ट ने कुछ नहीं किया। कोर्ट को देश की सुप्रीम कोर्ट से उम्मीदें पूरी करनी चाहिए। कानून बनाना संसद का काम है। उनकी व्याख्या कैसे करनी है, यह हमारे कोर्ट का काम है। सुप्रीम कोर्ट को थोड़ा संतुलित होकर चलना होगा, ताकि उसकी आलोचना न हो, लोग कोर्ट पर अनावश्यक टिप्पणी न करें।”
#WATCH | Delhi: On BJP MP Nishikhant Dubey's statement on SC and CJI Sanjiv Khanna, BJP's Rajya Sabha MP and senior advocate Manan Kumar Mishra says, "…On the Manipur issue, the Supreme Court took a suo motu cognisance, but we are seeing that several parts of West Bengal are… pic.twitter.com/buA1vmBacF
— ANI (@ANI) April 19, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
निशिकांत दुबे ने क्या बयान दिया
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में एक बयान दिया। उन्होंने कहा, इस देश में जितने भी गृहयुद्ध हो रहे हैं, उसके लिए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना साहब पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा, एक धारा 377 थी जिसमें समलैंगिक विवाह को अपराध माना गया था और ट्रंप प्रशासन ने भी यही कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन इस धारा को निरस्त कर दिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इस देश में धर्म युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह जिम्मेदार
उन्होंने आगे कहा, हमने आईटी एक्ट बनाया, एक दिन सुप्रीम कोर्ट खड़ा होकर कहता है कि हमने 66A खत्म कर दिया है। जब राम मंदिर की बात होती है तो आप कहते हैं कागज दिखाओ, जब शिव की बात होती है, जब ज्ञानवापी की बात होती है तो आप कहते हैं कागज दिखाओ। इस देश में धर्म युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट पूरी तरह जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सीमा ये है कि उसे भारत के संविधान द्वारा बनाए गए कानून की व्याख्या करनी है। अगर वो व्याख्या नहीं कर सकता और हर बात के लिए उसे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं है, उसे बंद कर देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि 3 महीने में राष्ट्रपति बताएं कि क्या करना है, राज्यपाल बताएं कि क्या करना है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV