Pahalgam Terror Attack: देश में उबाल, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में ‘जश्न’ का माहौल?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत वादियों से घिरे पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है।
Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत वादियों से घिरे पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है। इस हमले के बाद से ही भारत में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। लेकिन इसी बीच एक खबर इस आक्रोश को और बढ़ा दिया है।
दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मंगाया गया केक, सवालों से बचता रहा शख्स
दरअसल, हमले के ठीक बाद जब देश मातम में डूबा है, उसी समय दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में एक शख्स केक ले जाता हुआ देखा गया। जब वहां मौजूद पत्रकारों ने उससे पूछा कि यह केक किस लिए और किसने मंगवाया है, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप हाई कमीशन के अंदर चला गया। इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या दूतावास में कोई जश्न मनाया जा रहा था?
ये भी पढ़ें: DELHI NCR FIITJEE: ईडी का शिकंजा, दिल्ली-एनसीआर के 10 ठिकानों पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच जारी
भारत ने घटाए राजनयिक संबंध, पाकिस्तान के X अकाउंट पर भी पाबंदी
भारत सरकार ने इस आतंकी हमले के बाद (Pahalgam Terror Attack) पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती करने का फैसला लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि 1 मई तक दोनों देशों के दूतावासों में कार्यरत अधिकारियों की संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी। साथ ही, भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश
सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अगले 48 घंटों के भीतर देश छोड़ना होगा। सार्क वीजा छूट योजना के अंतर्गत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अब यहां रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: अब होगा पुख्ता हिसाब, पीएम मोदी ने दिखाया पाकिस्तान की बर्बादी का ट्रेलर
सुरक्षा को लेकर बढ़ी सतर्कता, बैठकों का दौर जारी
श्रीनगर और दिल्ली में हमलों के बाद (Pahalgam Attack) केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की कई बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें आगे की रणनीति और सख्त कार्रवाई को लेकर चर्चा की जा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV