SI Paper Leak Case: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग, राज्य की राजनीति में उबाल
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI ) भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन में राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा (Manoj Meena) भी छात्रों के साथ मजबूती से डटे हुए हैं।
SI Paper Leak Case: राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI ) भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के नेतृत्व में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन में राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा (Manoj Meena) भी छात्रों के साथ मजबूती से डटे हुए हैं।
धरने की शुरुआत जालूपुरा से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च के साथ हुई, जिसमें बेनीवाल और उनके कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर एसआई और पीटीआई भर्ती परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की और सरकार व कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
“युवाओं के साथ हुआ अन्याय, संघर्ष जारी रहेगा” – हनुमान बेनीवाल
धरने को संबोधित करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, “युवाओं के सामने यह संकट है कि वे न्याय मांगने जाएं तो किसके पास जाएं। सरकार सुन नहीं रही और कांग्रेस नेता खुद इसमें लिप्त हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जाती, आंदोलन अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।
Read More: Pahalgam Terror Attack : राजस्थान में हाई अलर्ट, जोगाराम पटेल का बड़ा बयान
मनोज मीणा ने बताया इसे आर-पार की लड़ाई (SI Paper Leak Case)
राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज मीणा ने कहा, “यह लड़ाई भजनलाल सरकार से आर-पार की है। लाखों युवाओं के साथ अन्याय हुआ है और जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आंदोलनकारी पीछे हटने वाले नहीं हैं।
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप (SI Paper Leak Case)
इस भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य की राजनीति में उबाल तब और बढ़ गया जब हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। बेनीवाल ने गुरुवार 24 अप्रैल को सरकार के मंत्री केके विश्नोई और सीएमओ के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे दोषियों को बचा रहे हैं।
Read More: Jaipur (Rajasthan) Big News: राजस्थान के पूर्व मंत्री के आवास पर ED ने की छापेमारी, मचा हडकंप..
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि भजनलाल सरकार के मंत्री केके बिश्नोई ने सीएमओ (CMO) के एक आईएएस अफसर के साथ मिलकर अपनी दो महिला मित्रों को एसआई बनाने के लिए एसआई पेपर लीक किया और अब इसलिए भजनलाल सरकार एसआई भर्ती रद्द नहीं कर रही।
गहलोत सरकार के कार्यकाल में आयोजित हुई यह भर्ती परीक्षा अब भजनलाल सरकार के गले की फांस बन गई है। पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और अब सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में यह मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है। छात्रों का आक्रोश और विपक्ष का दबाव दोनों मिलकर इस परीक्षा को लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV