ट्रेंडिंगबॉलीवुडमनोरंजन

Nawazuddin Siddiqui: इस हफ्ते OTT पर मचेगा धमाल! नए अंदाज के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वापसी, देखें रिलीज की पूरी लिस्ट

Nawazuddin Siddiqui: OTT की दुनिया में हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिल रहा है और दर्शकों के लिए मनोरंजन का पिटारा लगातार खुलता जा रहा है। इस हफ्ते भी ओटीटी दर्शकों के लिए कई दमदार फिल्में और सीरीज लेकर आया है, जिनमें बॉलीवुड से लेकर क्राइम थ्रिलर और रॉयल फैमिली ड्रामा तक सब कुछ शामिल है।

Nawazuddin Siddiqui: OTT की दुनिया में हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिल रहा है और दर्शकों के लिए मनोरंजन का पिटारा लगातार खुलता जा रहा है। इस हफ्ते भी ओटीटी दर्शकों के लिए कई दमदार फिल्में और सीरीज लेकर आया है, जिनमें बॉलीवुड से लेकर क्राइम थ्रिलर और रॉयल फैमिली ड्रामा तक सब कुछ शामिल है। इस बार सबसे खास बात यह है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी नई फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं, वहीं ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी एक नई वेब सीरीज में नजर आएंगी।

नवाजुद्दीन की ‘कोस्टाओ’ से धमाकेदार वापसी

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बार वो फिल्म ‘कोस्टाओ’ में नजर आएंगे जो 1 मई 2025 को ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में वो गोवा के एक ईमानदार और दमदार कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडिस की भूमिका निभा रहे हैं। इस किरदार में वे एक अलग ही अवतार में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ किशोर कुमार हुली, प्रिया बापत और हुसैन दलाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Read More: Padma Awards 2025: पद्म अवॉर्ड्स में फिल्मी सितारों का जलवा, अरिजीत सिंह और शेखर कपूर समेत कई सितारों को मिला सम्मान

रॉयल फैमिली की साजिशों की कहानी

अगर आपको शाही खानदानों और उनके रहस्यों से भरी कहानियां पसंद हैं, तो ‘कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।आपको बता दें कि यह सीरीज 2 मई 2025 से JioCinema और Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगी। इस क्राइम-ड्रामा में लीड रोल निभा रही हैं निम्रित कौर, जो एक रॉयल फैमिली के इतिहास और साजिशों के बीच फंसी महिला की भूमिका में नजर आएंगी। सीरीज में अमोल पराशर और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदारों में हैं। इसका निर्देशन साहिर राजा ने किया है और प्रोडक्शन की कमान एकता कपूर और शोभा कपूर के हाथ में है।

ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे

SonyLIV पर 2 मई से शुरू हो रही वेब सीरीज ‘ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स’ एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक बार फिर आपको तगड़ा कंटेंट देखने को मिलेगा। इस सीरीज में दिग्गज कलाकार और फिल्ममेकर तिगमांशु धुलिया एक्टिंग करते नजर आएंगे। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे क्लासिक फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है और इस बार भी उनका किरदार काफी रहस्यमयी और शक्तिशाली होने वाला है।

Read More:Hira Mani: पाकिस्तान एक्ट्रेस ने गाया ऐसा गाना, वायरल हुआ Video, लोग बोले- ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटो

इस हफ्ते के OTT रिलीज की लिस्ट

  • इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 1 मई 2025 को कोस्टाओ रिलीज होगी।
  • इसके बाद 2 मई 2025 को कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स JioCinema, Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी।
  • वहीं 2 मई 2025 को ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स SonyLIV पर रिलीज होगी।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Diksha Kumari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button