ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Indian Railways: भारतीय रेलवे की रिकॉर्ड कमाई से गदगद सरकार

इन दिनों भारतीय रेलवे खूब कमाई कर रही है और उसके मुनाफे में भी काफी बढ़ोतरी होती जा रही है। रेलवे के बदले इस रुख से सरकार भी खुश है। पिछले दस महीने में यात्रियों की कमाई में शानदार वृद्धि देखि गई है। पिछले दस महीने में 54733 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई रेलवे द्वारा की गई है।

इन दिनों भारतीय रेलवे (Indian Railways) खूब कमाई कर रही है और उसके मुनाफे में भी काफी बढ़ोतरी होती जा रही है। रेलवे (Indian Railways) के बदले इस रुख से सरकार भी खुश है। पिछले दस महीने में यात्रियों की कमाई में शानदार वृद्धि देखि गई है। पिछले दस महीने में 54733 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई रेलवे (Indian Railways) द्वारा की गई है। मन जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में रेलवे का यह मुनाफा 73 से भी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले साल इन्ही महीनो में 31634 करोड़ की कमाई रेलवे ने की थी।

जानकार मान रहे हैं कि महामारी के बाद रेलवे (Indian Railways) कमाई का रिकॉर्ड बना रही है। महामारी के दौरान विभाग को काफी हानि हो रही थी लेकिन अब लाभ में काफी इजाफा देखा जा रहा है। जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक 2019 और 2020 के दौरान रेल यात्रियों की संख्या 809 करोड़ थी लेकिन 2020 -21 में यह आंकड़ा घटकर 125 करोड़ रह गया था। 2021 -22 में रेलवे ने बाउंस बैक किया और इस अवधि में करीब 352 करोड़ लोग रेल से सफर किया। आर्थिक सर्वेक्षण 2022 -23 की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेल की मानगो में और बढ़ोतरी होगी। यात्री सबसे बेहतर यात्रा रेल को ही मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या यूपी में अकेले चलेगी मायावती ?

खबर के मुताबिक़ रेल को रिजर्व पैसेंजर सेगमेंट में एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 की अवधि में 42945 करोड़ की कमाई हुई है। पिछले साल इसी अवधि में रेल की रेवेन्यू में 29 079 करोड़ की बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मतलब यह हुआ कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल रेलवे की रिजर्व पैसेंजर सेगमेंट में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अनारक्षित पैसेंजर सेगमेंट में भी कुल 45180 लाख यात्रियों ने 2023 अप्रैल से जनवरी तक टिकट बुक कराया है। जबकि 2022 में इसी अवधि में 19 लाख से ज्यादा यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। इससे रेल ने 128 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button