Rajasthan News: अशोक गहलोत के बयान पर भड़के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, बोले जिम्मेदारी से बयान देना चाहिए
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस देश की चुनाव प्रक्रिया को बदलना चाहती हैं। राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ और तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके नेता को ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए।
Rajasthan News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस देश की चुनाव प्रक्रिया को बदलना चाहती हैं। राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ और तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके नेता को ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए।
राठौड़ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा और पूरी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
Read More: SI Paper Leak Case: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग, राज्य की राजनीति में उबाल
राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले बूथ, मंडल और जिला अध्यक्ष का चुनाव होता है, फिर प्रदेश अध्यक्ष चुना जाता है। उसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन होता है। फिलहाल जो कार्यकारिणी है, वही काम करती रहेगी।
कांग्रेस के X हैंडल पर किये गए पोस्ट पर राठौड़ की प्रतिक्रिया (Rajasthan News)
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिना सिर की तस्वीर दिखाई गई थी। राठौड़ ने कहा कि यह ‘सर तन से जुदा’ जैसी खतरनाक मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस राजनीति को किस स्तर तक गिरा रही है। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी केवल भाजपा के नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।
गुजरात में होने वाले भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर उन्होंने बताया कि उसमें सांसद, विधायक सहित कई नेता शामिल होंगे और विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।
Read More: Jaipur (Rajasthan) Big News: राजस्थान के पूर्व मंत्री के आवास पर ED ने की छापेमारी, मचा हडकंप..
पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के विषय में बोले राठौड़ (Rajasthan News)
पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के विषय में राठौड़ ने कहा कि सरकार उन्हें मकान उपलब्ध कराएगी क्योंकि उनकी संपत्तियों पर पाकिस्तान में कब्जा हो चुका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।
इसके साथ ही मदन राठौड़ ने केंद्र सरकार के एक अहम फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना अब बहुत जरूरी हो गई है। इससे देश और समाज की वास्तविक तस्वीर सामने आएगी और यह पता चल सकेगा कि देश में कितने बाहर के लोग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है क्योंकि इससे समाज में रहने वाले लोगों को न्याय मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना से समाज में समानता आएगी और हर वर्ग को बराबरी का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही इससे गरीब और अमीर के बीच की खाई भी कम होगी, जिससे सामाजिक संतुलन मजबूत होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV