Hafiz Saeed: 4 लेयर सिक्योरिटी, ड्रोन पहरेदारी… भारत की ‘सीक्रेट स्ट्राइक’ की आहट से बिल में छुपा हाफिज सईद, जान बचाने में जुटी पाक फौज
Hafiz Saeed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया और संभावित सीक्रेट ऑपरेशन के डर से आतंकी हाफिज सईद अब खुलेआम ज़हर उगलने के बजाय खुद को बंकर में छिपा चुका है। कभी लाहौर-कराची की सड़कों पर ज़हरीली तकरीरें देने वाला हाफिज अब इतना डर गया है कि पाकिस्तान की सेना और ISI ने उसे चार लेयर सिक्योरिटी, हाईटेक सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी में जोहर टाउन के एक सेफ हाउस में छिपा दिया है।
Hafiz Saeed: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया और संभावित सीक्रेट ऑपरेशन के डर से आतंकी हाफिज सईद अब खुलेआम ज़हर उगलने के बजाय खुद को बंकर में छिपा चुका है। कभी लाहौर-कराची की सड़कों पर ज़हरीली तकरीरें देने वाला हाफिज अब इतना डर गया है कि पाकिस्तान की सेना और ISI ने उसे चार लेयर सिक्योरिटी, हाईटेक सीसीटीवी और ड्रोन की निगरानी में जोहर टाउन के एक सेफ हाउस में छिपा दिया है।
पाकिस्तानी सेना को इस बात का पूरा डर है कि भारत पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए हाफिज सईद को टारगेट कर सकता है। इसलिए ISI ने न सिर्फ उसकी सुरक्षा को अभेद्य बनाया है, बल्कि मानव ढाल वाली योजना भी तैयार की है ताकि भारत हमला करने से पहले सौ बार सोचे। आइए जानते हैं क्या है हाफिज की सीक्रेट लोकेशन और उसे बचाने की पाकिस्तान की पूरी रणनीति…
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भारत के कोवर्ट ऑपरेशन से कांप रहा है हाफिज
26/11 हमले का मास्टरमाइंड और पहलगाम अटैक में शामिल आतंकियों का आका हाफिज सईद भारत के संभावित सीक्रेट ऑपरेशन से डर गया है। उसे आशंका है कि भारत उसे खत्म करने की योजना पर काम कर रहा है।
ISI और पाक सेना में मचा हड़कंप
ISI और पाकिस्तानी सेना को भी इस बात की भनक लग चुकी है। यही वजह है कि दोनों एजेंसियां हाफिज को बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।
पढ़े : 4 बार दिया धमाका करने का वादा, 3 बार खुद ही शांत हो गया पाकिस्तान!
लाहौर के जोहर टाउन में छिपा है हाफिज
सूत्रों के मुताबिक, हाफिज सईद को लाहौर के घनी आबादी वाले जोहर टाउन इलाके में एक सीक्रेट सेफ हाउस में रखा गया है, जिससे भारत के संभावित हमले को रोका जा सके। इस सेफ हाउस में हाफिज की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप के रिटायर्ड कमांडोज़ को तैनात किया गया है
कंट्रोल रूम से हो रही निगरानी
सेफ हाउस के अंदर एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जहां से उसकी हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है।सेफ हाउस के चारों ओर पाकिस्तानी सेना के जवानों की तैनाती है, ताकि किसी भी संदिग्ध मूवमेंट को तुरंत रोका जा सके।
पढ़े : 4 बार दिया धमाका करने का वादा, 3 बार खुद ही शांत हो गया पाकिस्तान!
चार लेयर सिक्योरिटी
हाफिज सईद की सुरक्षा चार लेयर में की जा रही है — इंटरनल गार्ड, कमांडो फोर्स, आर्म्ड मिलिट्री यूनिट और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस। उसके सेफ हाउस में इशारे से पहचानने वाले स्मार्ट CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो किसी भी अनजान शख्स की पहचान तुरंत कर लेते हैं।
4 KM के दायरे में भी नजर
जोहर टाउन के चार किलोमीटर के दायरे में भी कैमरे और सादी वर्दी में सुरक्षा एजेंट्स तैनात हैं, ताकि बाहरी खतरे को समय रहते टाला जा सके। पाकिस्तान की सेना ने पूरे जोहर टाउन इलाके की ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है ताकि हाफिज की सुरक्षा में कोई चूक न हो।
Waves Summit 2025: पीएम मोदी ने किया वेव्स अवॉर्ड का ऐलान, कहा- भारत के पास कहानियों का खजाना
हाफिज को बचाने के लिए ‘मानव ढाल’ की रणनीति
पाकिस्तानी फौज ने जानबूझकर हाफिज को घनी आबादी वाले इलाके में छिपाया है ताकि अगर भारत कोई एयर स्ट्राइक या पिन पॉइंट अटैक करे तो उसे आम नागरिकों के नुकसान का डर सताए। पाकिस्तान जानता है कि भारत निर्दोषों पर हमला नहीं करता, इसलिए ‘मानव ढाल’ की रणनीति अपनाई गई है।
हालांकि पाकिस्तान ये भी जानता है कि भारत 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयों में पिन पॉइंट एक्शन में भी सक्षम है। इसलिए हाफिज सईद चाहे जितनी सुरक्षा ले ले, डर के साए में उसकी रातें अब चैन से नहीं गुजर रही हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV