Goa Shirgaon Temple Stempede: गोवा हादसे की होगी जांच, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख
गोवा के शिरगांव में लेरई देवी मंदिर में वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भगदड़ पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Goa Shirgaon Temple Stempede: गोवा के शिरगांव में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार को यहां आयोजित प्रसिद्ध श्री लयराई यात्रा (धार्मिक यात्रा) के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा देर रात हुआ। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक कई नेताओं ने दुख जताया है।
इस हादसे पर पीएम मोदी ने कहा, गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। साथ ही पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है।
पढ़े : गोवा के शिरगांव मंदिर ‘जात्रा’ में भगदड़, 6 की मौत, 50 से अधिक घायल
सीएम ने घटना पर जताया दुख
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने हादसे के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आज सुबह शिरगांव के लेराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं। मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति की विस्तृत समीक्षा की, पीएम ने इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना की जांच की जाएगी।
Saddened by the loss of lives due to a stampede in Shirgao, Goa. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2025
राहुल गांधी ने जताई संवेदना
राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया। कांग्रेस सांसद ने कहा, गोवा के शिरगांव में लेराई देवी मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सभी घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
गोवा के शिरगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में वार्षिक यात्रा के दौरान भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु और अनेक के घायल होने का समाचार बहुत दुखद है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 3, 2025
सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
प्रियंका गांधी वाड्रा ने जताया दुख
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, गोवा के शिरगांव में लेराई देवी मंदिर में वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान भगदड़ के कारण कई श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
शिरगांव, गोवा के लैराई देवी मंदिर में वार्षिक यात्रा के दौरान भगदड़ की वजह से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 3, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने क्या कहा?
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) ने शिरगांव जात्रा में हुई दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा, “इस दुर्घटना में भगदड़ के कारण कई निर्दोष लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जीपीसीसी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है। इस कठिन समय में हमारी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। हम सभी घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। जीपीसीसी शिरगांव के प्रभावित परिवारों और समुदाय के साथ एकजुटता में खड़ी है।
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीएम प्रमोद सावंत से मृतकों और घायलों के परिवारों को तत्काल आवश्यक उपचार और वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। हम राज्य सरकार से यह भी अनुरोध करते हैं कि वह यह सुनिश्चित करे कि देवी के ‘कौल’ के लिए आयोजित लेरई जात्रा के शेष चार दिन सुरक्षित और सुचारू रूप से आयोजित किए जाएं, जिसमें शिरगांव में लाखों श्रद्धालु आते हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV