UP Saharanpur Latest News: सहारनपुर की धरती पर बनेगा 5 करोड़ का भव्य मंदिर
A grand temple worth Rs 5 crore will be built on the land of Saharanpur
UP Saharanpur Latest News: ऊपर सूरज नीचे आग के बीच में बाबा की अग्नि तपस्या….भीषण गर्मी से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हे और लगातार हिट वेव के चलते अलग अलग जिलों में रोजाना, मौंतो का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. वहीं डॉक्टरों की माने तो इस गर्मी में हिट वेव के चलते यें सलाह हैं कि 12:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक कोई भी बाहर न निकले जरूरी काम हो तो निकले।
इस बार की गर्मी ने लोगों का जीना बहुत मुश्किल कर दिया है पर कुछ ऐसे साधु संत भी है जो गर्मी में भी, अग्नि तपस्या में बैठे हैं और उनकी अग्नि तपस्या 41 दिन तक चलती है ऊपर सूरज नीचे तपती धरती और आपके बीच में बैठकर करते हैं साधु संत तपस्या।
जन कल्याण के लिए की जा रही अग्नि तपस्या, जहां हर कोई देख कर रह गया हैरान 41 दिन के उपवास के साथ-साथ रोजाना सेवा 3:15 घंटे कड़ी धूप में और जलते उपलो के बीच में बैठकर करते हे एक बाबा अग्नि तपस्या।
आपको बता दे यूपी के जनपद सहारनपुर के छोटे से गांव बिताया में योगी हीरा नाथ बाबा 74 उपलों के बीच बैठकर रोजाना 3:15 घंटे जगत कल्याण के लिए अग्नि तपस्या करते हे बता दें बाबा सुबह 12 बजे जलते उपलों के बीच बैठते हैं जब तापमान 46 डिग्री होता हैं और जलते उपयोग के साथ यह टेंपरेचर 55 तक पहुंच जाता है।
बाबा की घोर तपस्या 25 26 दिन और चलेगी अग्नि तपस्या के बाद विशाल भंडारा रोजाना चलता है यहां भक्तों के लिए भंडारा गांव लगाते हैं।
वहीं आपको बता दें बाबा की तपस्या में कोई विघ्न न पड़े बाबा के दूत बनकर ध्यान रखते हैं. बाबा की तपस्या को देखने के लिए उनके दर्शन करने के लिए हरियाणा ,पंजाब ,पश्चिम उत्तर प्रदेश से दर्शन के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं।
वही बाबा के भक्तों का कहना है कि उनके सेवादारों का बाबा ने यहां हाईवे पर आकर 6 बीघा जमीन को 3 से 4 करोड़ में खरीदा है जहां पर एक विशाल मंदिर बनाया जाएगा।
बाबा से खास बातचीत में पता चला है कि योगी हीरा नाथ बाबा ने बताया की वो 34 साल के हे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं हाई स्कूल पास किया था उनके माता पिता नही है. वो 15 साल से लगातार अलग-अलग जनपद में हरियाणा पंजाब पश्चिम उत्तर प्रदेश में इसी तरह की घोर तपस्या कर रहे हे।
उन्होंने यह भी बताया कि सहारनपुर माता शाकुंभरी का क्षेत्र है और माता शाकुंभरी के आशीर्वाद से सहारनपुर के बेतिया गांव में ही अग्नि तपस्या कर रहा हूं और जब उनसे पूछा गया कि आपने तीन से चार करोड़ में जमीन खरीदी है उन्होंने बताया कि सब भक्तों की माया है उनके सहयोग से सब हुआ है बाबा ने यें भी बताया कि यहां एक बहुत बड़ा विशाल मंदिर बनाया जाएगा जिसका उन्होंने डेमो भी दिखाया . मंदिर दो मंजिला होगा जो पुराना संसद भवन था उसे ठीक उसी तरह यह मंदिर बनाया जाएगा मंदिर बनाने के खर्चे में 5 पांच करोड रुपए की लागत आएगी सब भक्तों के आशीर्वाद से मंदिर भी बन जाएगा और उसे मंदिर का उद्घाटन भी मुख्य मंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ ही करेंगे।