Lokbandhu Hospital Lucknow: लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 200 से अधिक मरीजों को निकाला गया सुरक्षित
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग देखकर मरीजों और तीमारदारों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालना शुरू कर दिया। करीब 200 मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
Lokbandhu Hospital Lucknow: सोमवार, 14 अप्रैल की रात राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषड़ आग लग गई। यह आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी। आग लगने की वजह से पूरा अस्पताल धुएं से भर गया। करीब 200 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ, डीसीपी ईस्ट समेत कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे। सीएम योगी ने भी मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात को अचानक लोकबंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते पूरा अस्पताल धुएं से भर गया। अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी और मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां लोकबंधु अस्पताल पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग बुझाने के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने वार्डों से मरीजों को भी बाहर निकालना शुरू कर दिया।
पढ़े : पुलिस के सामने तलवार लहराई, नारे लगाए…आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने किया उत्पात
200 मरीजों को निकाला गया, कई अभी भी फंसे
अस्पताल में आग लगने के बाद मरीजों की जान पर बन आई। कई मरीज फंस गए। हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के साथ ही मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। करीब 200 मरीजों को बाहर निकाला गया। कई मरीजों के फंसे होने की खबर थी, लेकिन मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने इससे इनकार किया। उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और पल-पल की स्थिति की जानकारी लेने लगे।
अस्पताल की आईसीयू बिल्डिंग में लगी आग
शुरुआती जानकारी के मुताबिक लोकबंधु अस्पताल के आईसीयू भवन में आग लगी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया, जिससे मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। मरीजों को बाहर निकालने के बाद गंभीर मरीजों को लखनऊ केजीएमयू में भर्ती कराया गया। अन्य मरीजों को पास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
लखनऊ के सीएफओ ने दी जानकारी
लखनऊ के सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) ने बताया कि फंसे हुए सभी मरीजों को निकाल लिया गया है। मरीजों को निकालने के बाद आग बुझाने का काम जारी है। आग की वजह से कोई मरीज फंसा नहीं है। सभी लोगों को तुरंत मदद पहुंचा दी गई है। आग की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर, डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सभी को बचा लिया गया है। मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि लोकबंधु अस्पताल में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है। सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को वहां से शिफ्ट करना शुरू कर दिया। करीब 200 मरीजों को वहां से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
3 गंभीर मरीजों को केजीएमयू शिफ्ट किया गया
सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है। 2-3 गंभीर मरीजों को केजीएमयू के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। वहीं, अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सक्रिय हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV