Ambedkar Jayanti 2025: बाबा साहेब की जयंती पर AAP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा– संविधान से सुरक्षित है भारत
अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी नेताओं ने देहरादून के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने उन्हें विकसित भारत का वास्तविक प्रेरणास्रोत बताया और संविधान की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संविधान को कमजोर करने वाली तानाशाही प्रवृत्तियों की कड़ी आलोचना की।
Ambedkar Jayanti 2025: देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के घंटाघर स्थित अम्बेडकर पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने बाबा साहेब को भारत के सामाजिक और संवैधानिक विकास का वास्तविक प्रेरणास्रोत बताया।
संविधान बचाने की जरूरत: चौधरी
विशाल चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “बाबा साहब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं। उन्होंने देश को एक ऐसी लोकतांत्रिक और समतामूलक व्यवस्था दी जो आज भी प्रासंगिक है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में कुछ तानाशाही प्रवृत्तियां संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।
उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली, पहाड़ों में ठंडक, मैदानों में झुलसा रही गर्मी
उन्होंने जोर देकर कहा कि “आज की परिस्थिति में हथियार रखने वाले नहीं, बल्कि संविधान रखने वाले सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।” उनका यह बयान वर्तमान राजनीतिक माहौल पर एक तीखा कटाक्ष माना जा रहा है।
देश को जोड़ने वाला विचार
चौधरी ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने ऐसा संविधान रचा जिसने देश की विविधता को एक सूत्र में बांधा। उन्होंने कहा, “बाबा साहब ने हमें वह नींव दी जिस पर आज का भारत खड़ा है। यदि आज भारत एकजुट है तो उसका श्रेय बाबा साहब की सोच और दूरदृष्टि को जाता है।”
तानाशाही प्रवृत्तियों पर तीखा प्रहार
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बिना किसी दल या व्यक्ति का नाम लिए कहा कि कुछ ताकतें अपने निजी स्वार्थों के लिए संविधान की आत्मा को कुचलने की कोशिश कर रही हैं। “ऐसी तानाशाही शक्तियों को देश की जनता समय आने पर सबक सिखाएगी,” उन्होंने कहा। साथ ही यह विश्वास जताया कि देश की जागरूक जनता संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर खड़ी होगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम में कई पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उपस्थित लोगों में श्यामलालनाथ, हिमांशु पुण्डिर, सुधीर पंत, रविन्द्र, सचिन थपलियाल, तारादत्त डंगवाल, राजेन्द्र सिंह, प्रशांत कश्यप, अक्षय शर्मा, सुरेन्द्र सूद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
पढ़े : उत्तराखंड के रामनगर में स्थित दिव्य ‘हनुमान धाम’ जहां होते हैं बजरंगबली के 21 रूपों के दर्शन
शांति और समानता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने और समाज में समता, बंधुत्व और न्याय की भावना को आगे बढ़ाने की शपथ ली। पार्टी नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी न सिर्फ राजनीति में बल्कि सामाजिक चेतना के स्तर पर भी बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा न केवल उनके योगदान को याद करने का अवसर बना, बल्कि मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक हालात पर भी गहन मंथन का माध्यम रही। विशाल चौधरी के बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि पार्टी बाबा साहब के विचारों को जमीनी स्तर पर लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV