Abhishek-Aishwarya: एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं दोनों का स्वभाव!तनाज ईरानी ने खोला अभिषेक-ऐश्वर्या की पर्सनैलिटी का राज
एक्ट्रेस तनाज ईरानी (Tanaaz Irani) ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय के साथ रोहन सिप्पी (Rohan Sippy) की फिल्म 'कुछ न कहो' में काम किया था. को-एक्ट्रेस ने बताया कि अभिषेक बच्चन जहां चंचल और शरारती किस्म के हैं। वहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) गंभीर हैं। इंटरव्यू में तनाज ने बताया कि कैसे कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट (Choreographer Vaibhavi Merchant) ने रस्सी खींचने वाले सीन के अभिषेक के साथ एक प्रैंक करने में मदद की।
Abhishek-Aishwarya: तनाज ईरानी ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ फिल्म ‘कुछ न कहो’ के सेट की यादें ताजा कीं। उन्होंने बताया कि अभिषेक मजाकिया और शरारती हैं, जबकि ऐश्वर्या गंभीर स्वभाव की हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 2007 में हुई थी और अब इस शादी को 17 साल से ज़्यादा हो चुके हैं। इस बात के बावजूद कि कई तरह की खबरें आती रहती हैं, यह जोड़ा बिना किसी चिंता के अपनी ज़िंदगी का इंजॉय उठाता है। अब इनकी को-एक्ट्रेस तनाद ईरानी ने सेट से जुड़ी कुछ यादें शेयर की हैं। दोनों कलाकारों के बारे में बात की है। बताया है कि इनकी पर्सनालिटी आखिर कैसी है। कौन गम्भीर तो कौन चंचल स्वभाव का है।
SEE MORE: Latest Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
एक्ट्रेस तनाज ईरानी (actress tanaz irani) ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai) के साथ रोहन सिप्पी की फिल्म ‘कुछ न कहो’ में काम किया था, जो 2003 में रिलीज हुई थी। को-एक्ट्रेस ने बताया कि अभिषेक बच्चन जहां चंचल और शरारती किस्म के हैं। वहीं ऐश्वर्या राय गंभीर हैं। ‘हिंदी रश’ को दिए इंटरव्यू में तनाज ने बताया कि कैसे कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट (Vaibhavi Merchant) ने रस्सी खींचने वाले सीन के अभिषेक (abhishek) के साथ एक प्रैंक करने में मदद की।
ALSO SEE MORE : Bollywood News, Latest Bollywood News and Celebrity
अभिषेक बच्चन कैसे इंसान हैं?
तनाज ने कहा, “अभिषेक बहुत ही मौज-मस्ती करने वाला और शरारती व्यक्ति है।” मेरे आने तक वह सभी के साथ शरारत कर रहा था और जब मैं वहां पहुंची तो वैभवी ने मुझे सलाह दी कि हमें तुरंत अभिषेक के साथ एक शरारत करनी चाहिए। हमें रस्सी खींचने वाला सीन करना थआ। उस वक्त वैभवी ने कहा था कि मुझे जोर से चिल्लाना है और रोना है। साथ ही नखड़े भी करने हैं। मैं एकदम ऐसे थी कि मुझ पर कोई भरोसा नहीं करेगा कि मैं नखरे कर रही हूं। मगर मैंने किया और वह मेरे शूट का पहला दिन था।’
यहां भी पढ़े: बागी 4 का नया पोस्टर हुआ रिलीज, संजय दत्त का रौद्र रूप देख सातवें आसमान पर पहुंचा फैंस का उत्साह
ऐश्वर्या राय का स्वभाव कैसा है?
तनाज ईरानी ने ऐश्वर्या राय के साथ दो फिल्मों में काम करने को याद करते हुए उन्हें गंभीर और अभिषेक बच्चन से बहुत अलग बताया। उन्होंने ऐश्वर्या की खूबसूरती की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐश्वर्या के साथ दो फिल्मों में काम किया है और वह बेहद गंभीर इंसान हैं। वह अभिषेक बच्चन से बिल्कुल अलग हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह इतनी खूबसूरत हैं कि हर बार जब मैं उनके साथ समय बिताने के बाद शीशे में देखती, तो मैं खुद को जागा हुआ पाती थी। वह इतनी खूबसूरत हैं। आप उनकी खूबसूरती में खो जाते हैं। वह एक गुड़िया की तरह दिखती थीं।’
हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National । WhatsApp Channels । FACEBOOK । INSTAGRAM । WhatsApp Channel । Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV