ACB Action: प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी का खुलासा, ACB ने सरपंच को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकलसर ग्राम पंचायत के सरपंच गणेशाराम गोदारा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की राशि स्वीकृत करवाने के बदले परिवादी से 12,000 रुपये की मांग की थी।
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर ACB ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर जिले के मोकलसर ग्राम पंचायत के सरपंच को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सरपंच गणेशाराम गोदारा को 10,000 रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। यह राशि प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के बदले मांगी जा रही थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हनुमानगढ़ टीम ने यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर की। यह ताजा कार्रवाई राज्यभर में ACB की लगातार हो रही कार्रवाइयों की कड़ी है, जिसमें पहले भी पटवारी और SDM ऑफिस के कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं।
Read More: Jalore Water Crisis: बूंद-बूंद को तरसता राजस्थान का कांबा गांव, जल संकट से मानव और पशु दोनों परेशान
पीएम आवास योजना में रिश्वत की डिमांड
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी दी कि ACB को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि मोकलसर ग्राम पंचायत का सरपंच गणेशाराम गोदारा उसके पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करवाने के लिए 12,000 रुपये रिश्वत मांग रहा है।
10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया सरपंच
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ACB हनुमानगढ़ ने तत्काल एक टीम गठित की। पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में अति. पुलिस अधीक्षक सुधा पालावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी सरपंच को 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पूछताछ और जांच जारी
महानिदेशक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की जाएगी। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और ACB अब आरोपी की बाकी गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
राज्य में लगातार हो रही हैं ACB की कार्रवाइयां
राजस्थान में ACB ने हाल ही में कई जगहों पर छापे मारे हैं और पटवारियों से लेकर उच्च अधिकारियों तक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। यह घटना दिखाती है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV