ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

बीएसए की कार्रवाईः अंग्रेजी का पेपर दिलाने नहीं पहुंचे गुरुजी, प्रधानाध्यापक सहित चारों शिक्षक निलंबित

निलंबित हुए चारों शिक्षक शनिवार को स्कूल नहीं पहुंचे थे। दीपावली की छुट्टी खत्म शुक्रवार को समाप्त हो गयी थी। शनिवार को स्कूल में छात्रों का अंग्रेजी का पेपर था। बच्चे पेपर देने स्कूल समय पर पहुंच गये थे। लेकिन किसी शिक्षक के न पहुंचने से बच्चों का पेपर नहीं हो सका था।

उतरकाशी। सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जेमर के सभी  शिक्षकों को निलंबित कर दिया। निलंबित हुए चार शिक्षकों में प्रधानाध्यापक भी शामिल है।

निलंबित हुए चारों शिक्षक शनिवार को स्कूल नहीं पहुंचे थे। दीपावली की छुट्टी खत्म शुक्रवार को समाप्त हो गयी थी। शनिवार को स्कूल में छात्रों का अंग्रेजी का पेपर था। बच्चे पेपर देने स्कूल समय पर पहुंच गये थे। लेकिन किसी शिक्षक के न पहुंचने से बच्चों का पेपर नहीं हो सका था।

अंग्रेजी का पेपर देने के लिए छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर घंटों गुरुजी को इंजतार करते रहे थे। लेकिन घंटों के इंतजार के बाद किसी अध्यापक के न पहुंचने से स्कूल नहीं खुल सका था। इस कारण बच्चों को बिना पेपर दिये अपने घरों को लौटना पड़ा था।

यह भी पढेंः राष्ट्रीय एकता दिवसः सीएम धामी बोले- पटेल जयंती पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए समर्पण का सकंल्प लें

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जेमर में बच्चों का पेपर होने के बावजूद किसी अध्यापक के न पहुंचने पर अभिभावक काफी नाराज हो गये थे। उन्होने स्कूल के मेन गेट पर ताला लगाकर इसकी शिकायत बीएसए पदमेंन्द्र सकलानी से की थी।

उन्होने सभी शिक्षक से इस संबंध में जबाव तलब किया था। ग्रामीणों से मिली शिकायत की सत्यता जांच करने बीएसए पदमेंन्द्र सकलानी सोमवार को खुद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जेमर पहुंचे थे।

बीएसए को जांच में अभिभावकों की शिक्षकों के स्कूल न आने की शिकायत व अन्य आरोप सही पाये गये। इस पर बीएसए ने स्कूल के चारों शिक्षकों को निलंबित कर दिया। सभी निलंबित अध्यापक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किये गये हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button