उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Hamirpur News: हमीरपुर में अवैध मदरसे की खबर पर कार्यवाही शुरू, जिले में मिले 10 अवैध मदरसे कराए गए बंद

Action started on the news of illegal madrasa in Hamirpur, 10 illegal madrasas found in the district were closed

UP Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में अवैध मदरसे की खबर पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई है डीएम के आदेश के बाद अब जिले में छापेमारी के दौरान 10 अवैध मदरसे मिले है जिन्हें बंद करा दिया गया है।

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मांचा क्षेत्र का जहा एक मदरसा संचालित है उसकी शिकायत एसडीएम से की थी जिसमे उन्होंने बताया था यह मदरसा अवैध रूप से चला रहे है और यहां बच्चे नहीं आते है फर्जी हाजिरी चढ़ा कर लोगों ने मदरसे के नाम पर लाखों का चंदा किया जाता है और उस पैसों से अवैध संपत्ति बनाई गई है। इसकी जांच करने अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल अपनी टीम के साथ पहुँचे और उन्होंने मदरसे से जुड़े दस्तावेज चेक किया और बच्चों का भी सत्यापन किया जो अवैध पाया गया है। अब ऐसे में हमीरपुर जिले में अवैध मदरसे की खबर पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई है अब जिले में छापेमारी के दैरान 10 अवैध मदरसे मिले है जिन्हें डीएम के आदेश के बाद बंद करा दिया गया है। जिला मुख्यालय में एक मौदहा में 6 और राठ में 3 संचालित है। यह मदरसे वर्षो से गैर मान्यता के संचालित थे जो लोग इनकम का स्रोत बनाये हुए थे,यह मदरसे अब बंद कराए गए है, अगर कही भी या यह अवैध मदरसे संचालित मिले तो अब मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button