ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़सेहतनामा

अभिनेता Annu Kapoor की हालत में सुधार, Chest pain की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती, जानिये पूरा Health Update

अचानक से अन्नू कपूर की तबीयत बिगड़ गई है, बताया जा रहा है कि अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ है. उन्हें तुरंत दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जजै रही है. अन्नू कपूर फिलहाल अस्पताल के कार्डियोलॉजी (Cardiology Department) विभाग में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. डॉक्टरों की मुताबिक वो धीरे-धीरे रिक्वर हो रहे हैं. अस्पताल प्रशासन उन्हें ठीक करने में पूरी मदद कर रहा है. बताया जा रहा है कि, उन्होंने गुरुवार सुबह अपने सीने में कुछ जमाव का महसूस किया था और बाद में सीने में दर्द की शिकायत की बताने लगे. इसके बाद, उन्हें दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

छाती में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती अन्नू कपूर

अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का हेल्थ अपडेट देते हुए अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) ने कहा, “फेमस अभिनेता और सिंगर अन्नू कपूर ( Annu Kapoor) को  सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया.” सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष (Board of Management) डॉ. अजय स्वरूप  के मुताबिक, “अन्नू कपूर को सीने में तकलीफ के लिए भर्ती कराया गया था. उनका कार्डियोलॉजी ( cardiology)में डॉ. सुशांत वट्टल की निगरानी में ट्रीटमेंट किया गया.” अन्नू कपूर (annu Kapoor) की हालत में सुधार हो रहा है.डॉ. अजय स्वरूप ने आगे बताया कि, “फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है” अन्नू  66 साल के हैं. वह एक रेडियो जॉकी,(radio jockey) एक्टर, (actor) सिंगर,(singer) और टीवी होस्ट(Tv Host) रहे हैं. उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. वे एक्टिंग (acting)  की दुनिया में पिछले करीब 4 दशक से ज्यादा समय से एक्टिव हैं.

ये रहीं अन्नू कपूर ने दी सुपरहिट फिल्में

अन्नू कपूर को साल 1984 में आई फिल्म ‘उत्सव’ से पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘घायल’, ‘हम’ , ‘डर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी सुपरहिट और सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया.

कई नेशनल अवॉर्ड्स समेत जीते कई पुरस्कार

अन्नू कपूर (annu Kapoor)ने अपने 4 दशक के करियर अलग-अलग कैटेगरी में 2 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड और 2 इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड्स जीते हैं. अन्नू कपूर(Annu Kapoor) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शशि कपूर(Shashi Kapoor) स्टारर ‘काला पत्थर’ (kala pathar) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘बेताब’, ‘मंडी’, ‘आधारशिला’ और ‘खंडर’ जैसी आर्ट और कमर्शियल ( comercial) फिल्मों में काम किया.

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button