आदिपुरूष ने कैसे जीता ऑडियंस का दिल, जानिए फिल्म के रिव्यू में…
Adipurush Twitter Review: आखिरकार फैंस के लंबे इंतजार के बाद आदिरपुरूष फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार एंट्री रही है। फिल्म के पहले शों को देखने के लिए लोगों में गजब का एक्साइंटमेंट देखने को मिला है। सिनेमाघरों के बाहर फिल्म का जश्न मनाया जा रहा है। आदिपुरूष फिल्म को लेकर लोगों में जबरजस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सुर्खियों में रही आदिपूरूष फिल्म अब चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल्म रिलीज के बाद अब रिव्यू का जिक्र किया जा रहा है। तो वहीं अब सोशल मीडिया में आदिपुरूष फिल्म के रिव्यू की भी बौछार होने लगी है। फिल्म को देखने के बाद लोग अपने अपने नजरिए से अपना रिव्यू दे रहें हैं। तो चलिए आप को भी बता दें कि इस फिल्म में लोगों के क्या कुछ ओपीनियन आए हैं।
एपिक फिल्म आदिपुरूष को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर जमकर ट्वीट की बौछार देखने को मिल रहा है। जिसमें फैस इस फिल्म पर दिल खोलकर प्यार लुटार रहे हैं।
एक और यूजर ने लिखा, “आदिपुरुष कुल मिलाकर रामायणम का पुनर्कथन है जिसमें पहला भाग आशाजनक था लेकिन दूसरे भाग में सपाट हो जाता है और अंत में थकाऊ हो जाता है! पहला भाग नाटक पर फोकस्ड था जिसने काम किया, लेकिन दूसरे पार्ट में खराब वीएफएक्स के साथ लंबे समय तक क्लाइमेक्ट फाइट के अलावा कुछ नहीं था. म्यूजिक फिल्म को कई हिस्सों में सेव करता है.”
आदिपुरुष में रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं
एक और यूजर ने ट्वीट में लिखा, “कुछ फिल्मों को जज नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ सराहना की जानी चाहिए.आदिपुरुष इस आधुनिक दुनिया के लिए वह फिल्म है, घसीटे गए सेकंड हाफ के अलावा, फिल्म में फैंस के लिए काफी रोंगटे खड़े करने वाले पल हैं निगेटिल वीएफएक्स अभी भी आधा पका हुआ है पॉजिटिव: स्क्रीनप्ले, म्यूजिक
कई और यूजर ने ट्वीटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की है और इसे बेहद अच्छी फिल्म बताते हुए ब्लॉकबस्टर कहा है. साथ ही प्रभास और कृति की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है.। इस फिल्म में सबसे जाद लोगों को वीएफएक्स ने अपनी ओर खीचा है। तो वही कई लोगों को 3D खूब पंसद आया। जैसे कयास लगाए जा रहें थे कि आदिपुरूष की बंपर कमाई होगी