हाथरस। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक राइस मिल परिसर पर छापा मारा। अधिकारियों को यहां से कई प्रदेशों का चावल बरामद हुआ है। प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।
यह छापेमारी हाथरस की सासनी कोतवाली क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ एनएच-93 पर स्थित राइस मिल पर हुई। यहां कंकाली मंदिर के पास अष्ट लक्ष्मी राइस मिल पर एडीएम हाथरस बसंत लाल अग्रवाल, एसडीएम सासनी अंजलि गंगवार ने छापा मारा।
इस छापेमार कार्रवाई में अधिकारियों द्वारा मिल से की राज्यों के चावल मिला। इस पर मिल प्रबंधन से संबंधित सभी फाइलों को मंगाया गया। इन फाइलों को उपलब्ध कराने में उन्हें घंटों का समय लग गया।
यह भी पढेंः धमकीः सहायक अध्यापक का एसडीएम को अंजाम भुगतने का ऑडियो वायल, निलंबित
बताया जा रहा है कि इस राइस मिल में कई हज़ार कट्टे चावल के मिले हैं। इन कट्टों पर कई राज्यों के चावल भरे हुए हैं। हाथरस जिला प्रशासन टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
एडीएम बसन्त लाल अग्रवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई है । मिल में कुछ कट्टे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि के पाए गए, जिनमें चावल भरा हुआ है। इस संबंध में फाइलों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।