ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

अफगानी सूफी बाबा की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

नासिक:अफगानी मुस्लिम धर्मगुरु ख्वाजा जरीब चिश्ती उर्फ सूफी बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक सूफी बाबा महज 33 साल के थे। बताया गया है कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार लोग थे, जो हत्या के बाद एसयूपी कार में बैठकर फरार हो गये थे। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल के बताया कि यह घटना मंगलवार देर शाम येओला तालुका के चिचौंडी एमआईडीसी क्षेत्र में हुई। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से पूछताछ के बाद जो तथ्य प्रकाश में आये हैं उनसे पुलिस को आशंका है कि मोटी रकम के लेन-देन और जमीन के विवाद के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- मेरठ की मेडिकल कॉलेज की जूनियर रेजिडेंस डॉक्टर ने गर्ल्स हॉस्टल में लगाई फांसी

सचिन पाटिल का कहना है कि सारे हत्यारों को गिरफ्तार होने के बाद उनसे पूछताछ करने और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही वे हत्या के सही कारणों को बता सकेंगे। अभी इस संबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button