ट्रेंडिंगन्यूज़

आखिर Queen Elizabeth ने अपनी ही बहू के साथ ऐसा क्या किया? , सच जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी Elizabeth द्वितीय अब हमारे बीच नहीं है. गुरुवार को 96 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. शाही परिवार के अधिकारिक आवास बंकिंघम पैलेस ने अपने बयान में कहा है कि किंग चार्ल्स-III की इच्छा है कि महामहिम क्वीन Elizabeth -II की मृत्यु के बाद शाही शोक अब से लेकर उनके अंतिम संस्कार के बाद 7 दिन तक रखा जाए.  उनका जन्म साल 1926 में हुआ था. महारानी Elizabeth द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) ब्रिटेन के नए राजा बनाए गए हैं. महारानी 1952 में गद्दी पर बैठी थीं और वह अभूतपूर्व सामाजिक परिवर्तन की गवाह रहीं.

एलिजाबेथ (Elizabeth) के निधन के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (King Charles) राज गद्दी संभालेंगे. चार्ल्स के राजा बनते ही उनकी पिछली जिदंगी की चर्चा होने लगी है और केंद्र पर हैं उनकी पहली पत्नी डायना (Diana). महज 36 की उम्र में एक कार एक्सीडेंट में उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. हाल ही में उनकी मौत को 25 साल पूरे हुए हैं.

31 अगस्त 1997 वो दिन है जिस दिन प्रिंसेज़ डायना का प्राणघाती एक्सीडेंट होने वाला था. डायना पेरिस मे थी. अपने दोस्त के साथ डोडी अल फाएद के साथ. कई रिपोर्ट में फाएद को डायना का प्रेमी बताया जाता है. प्रिंस चार्ल्स से ब्याही हुई डायना ने अपने एक इंटरव्यू में प्रिंस चार्ल्स से अपने खराब होते रिश्तों और चार्ल्स और कैमिला के विवाहेत्तर संबंध की भी चर्चा की थी.

लेकिन इस घटना के कुछ देर पहले 30 अगस्त 1997 की रात पेरिस के होटल रिट्ज़ में रुकी हुई डायना को फाएद के साथ कहीं जाना था. लेकिन पत्रकारों में इस बात की खबर फैल चुकी थी कि डायना अपने प्रेमी के साथ अमुक होटल में रुकी हुई हैं. होटल के बाहर कई फोटोग्राफर अपने कैमरे में रील और बैटरी भरकर तैयार थे. उन्हें डायना की फाएद के साथ फ़ोटो उतारनी थी.

ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth को भारत आने के लिए नहीं पड़ती पासपोर्ट-वीजा की जरुरत, आखिर कब हटाया जायेगा गुलामी का ये धब्बा?

इस भीड़ के बीच डायना को होटल से निकलना मुश्किल लग रहा था. तो ऐसे में उन्हें होटल से निकालने का बीड़ा उठाया होटल के सुरक्षा अधिकारी ने. नाम था – हेनरी पॉल ने. डायना के लिए बख्तरबंद मर्सिडीज बेंज़ एस 280 का इंतजाम किया गया.  इसमें हेनरी, डायना, फ़ाएद और उनके बॉडीगार्ड थे. लेकिन ये तय था कि डायना-फाएद को लेकर गाड़ी होटल से निकलेगी तो पत्रकार घेर लेंगे. ऐसे में एक डिकॉय गाड़ी को पहले रवाना किया गया. पत्रकारों को लगा कि उसमें डायना है. बहुत सारे उसके पीछे निकल गए. लेकिन उसमें डायना नहीं थी.

फिर डायना-फाएद और बाकी लोग उस बख्तरबंद गाड़ी से निकले. लेकिन कुछ फ़ोटोग्राफर चालाक थे. इस गाड़ी के पीछे लग गए. गाड़ी हेनरी चला रहा था. गाड़ी एक टनल में घुसी. रात के 12 बजकर 20 मिनट हो रहे थे. तारीख बदल गई थी. फ़ोटोग्राफ़रों को पीछा करते देख ड्राइवर ने गाड़ी की चाल तेज कर दी. गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पौंट डे अलमा सुरंग में एक पोल से टकरा गई. हादसे में डायना, डोडी और ड्राइवर हेनरी पॉल की मौत हो गई, जबकि डोडी का बॉडीगार्ड बच गया.

डायना की मौत को लेकर बहुत सारी बातें होती हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि बददिमाग फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा पीछा करने की वजह से गाड़ी चालक का ध्यान बंटा, वहीं कुछ रिपोर्ट्स ये भी दावा करती हैं कि गाड़ी चला रहा हेनरी पॉल डिप्रेशन की दवाई खाता था. और उसने उस दिन काफी शराब पी ली थी. दोनों के मिले-जुले प्रभाव की वजह से वो गाड़ी ठीक से चला नहीं पा रहा था, जिस वजह से एक्सीडेंट हुआ.

लेकिन कई थ्योरी में इसे एक्सीडेंट मानने से भी इनकार किया जाता रहा है. कहा जाता है कि हेनरी पॉल ब्रिटिश सीक्रेट सेवा का अधिकारी था, और उसने इस एक्सीडेंट को अंजाम दिया था. ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI6 के कहने पर. और MI6 ने ये आदेश दिया था शाही परिवार के कहने पर, जिसे अपने घर की बहू रही डायना और एक मुसलमान की दोस्ती पसंद नहीं आ रही थी. ऐसे ही आरोप फाएद के पिता ने भी लगाए थे.

क्या गाड़ी को टक्कर मारी गई थी?

डायना की जिस गाड़ी का ऐक्सिडेंट हुआ था, उसकी जांच के दौरान ये बातें भी सामने आईं कि गाड़ी पलटने से पहले किसी कार से टकराई भी थी. रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि गाड़ी पर टक्कर के निशान थे. डायना की कार को टक्कर मारने के लिए किसी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन हादसे के बाद से ही उसका पता नहीं चला, ऐसे आरोप लगाए जाते हैं. डायना के साथ कार में जान गंवाने वाले डोडी के पिता हैरड ने दावा किया था कि जिस सुरंग में हादसा हुआ था, उसमें 10 सीसीटीवी कैमरे लगे थे. ब्रिटिश अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ ने भी सीसीटीवी लगे होने की पुष्टि की थी. हालांकि हादसे के बाद अब तक कोई भी फुटेज सामने नहीं आ पाई है.

डायना ने सीट बेल्ट क्यों नहीं पहनी?

अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार में बैठने के साथ ही डायना इस बात का इत्मिनान कर लेती थीं कि उसने और उसके साथ कार में बैठे लोगों ने सीट बेल्ट बांध ली है. लेकिन हादसे वाले दिन डायना ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. बाद में कुछ जांच रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कार के सीट बेल्ट काम नहीं कर रहे थे, जबकि कुछ रिपोर्ट्स ने बताया था कि सीट बेल्ट बिल्कुल ठीक थे, जिन्हें लगाया ही नहीं गया था.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button