नई दिल्ली: ओमप्रकाश राजभर का समाजवादी पार्टी से ब्रेकअप हुआ है। सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव की दोस्ती टूटने के बाद ओमप्रकाश राजभर के अगले सियासी कदम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में राजभर अब अपनी सियासी पारी करियर को अपने दम पर बढ़ाएंगे या फिर किसी राजनीतिक कंधे के सहारे आगे बढ़ेंगे. ऐसे राजभर के सामने फिलहाल कौन- कौन से विकल्प बचे है।
सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के प्राथमिकता की बात की जाए तो उनकी पहली पसंद बसपा है. ऐसा इसलिए क्योकिं राजभर खुलकर दलितों और पिछड़ों के मुद्दे उठाते रहे है। सपा को दलित विरोधी भी कई बार बता चुका है। उनको मालूम है कि अखिलेश की सबसे बड़ी राजनीतिक शत्रु बसपा है. ऐसे में वह बसपा को प्राथमिकता दे रहे हैं.