Cannes Film Festival 2025: ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में अपने 7,216 KM आर्ट से बिखेरा जादू, भारतीय संस्कृति के बाद श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक की हो रही चर्चा
कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन के दोनों लुक की खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में ड्रेस के डिजाइनर ने इसकी खासियत का खुलासा करते हुए बताया कि एक्ट्रेस ने जो केप पहना है वह बनारसी ब्रोकेड से बना है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके केप पर श्रीमद्भगवद्गीता का एक श्लोक लिखा हुआ है।
Cannes Film Festival 2025: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हो रहा है। यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन पहले दिन से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आयोजन में कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। हालांकि, लोगों की मौजूदगी के बावजूद लोग कुछ समय तक मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन को ही ढूंढते रहे। लेकिन, लोगों के लंबे इंतजार का नतीजा बहुत अच्छा निकला। ऐश्वर्या जब साड़ी के साथ पूरे भारतीय लुक में कान्स में पहुंचीं तो लोगों की निगाहें उन पर टिक गईं। साथ ही, उनका दूसरा लुक भी लोगों की सांसें थामने के लिए काफी था।
पढ़े : बनारसी साड़ी, सिंदूर…कान्स के रेड कार्पेट पर देसी लुक में बिखेरा ऐश्वर्या ने अपना जलवा
फ्रांस में हुए इस इवेंट में ऐश्वर्या ने भारतीय संस्कृति को बखूबी दिखाया है। वैसे तो यह उनके लुक से साफ नजर आ रहा है, लेकिन उनकी ड्रेस भी इसे बखूबी बयां कर रही है। दूसरे लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक शिमरी बॉडीकॉन गाउन के साथ केप पहना था, जिसमें उनका लुक रॉयल लग रहा था। हालांकि ऐश्वर्या के पूरे लुक में लोगों का ध्यान उनके केप पर गया और लोग उसे देखते ही रह गए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भगवद गीता का श्लोक लिखा है
दरअसल, ऐश्वर्या ने कान्स में मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की ड्रेस पहनी थी। हाल ही में डिजाइनर ने ऐश्वर्या की तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी ड्रेस की डिटेल्स के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ने जो केप पहना है, उसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनाया गया है, जिस पर ब्रोकेड का काम किया गया है। इस केप की खासियत यह है कि इस पर श्रीमद्भगवद गीता का एक संस्कृत श्लोक लिखा हुआ है, जो है- || कर्मण्येवाधिकारस्ते फलेषु कदाचन। मा कर्मफलाहेतुर्भूराम ते संगोऽस्त्वकारमणि ||
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
गौरव गुप्ता द्वारा किया गया डिजाइन
ऐश्वर्या राय 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर गौरव गुप्ता के कस्टम कॉउचर में चमकने में कामयाब रहीं। अभिनेत्री ने अपना लुक ‘हेइरेस ऑफ द क्लैम’ की थीम पर रखा। अभिनेत्री के ब्रोकेड केप की बात करें तो, ब्रोकेड के काम को सोने या चांदी के धागों से कढ़ाई की गई है। इस इवेंट में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी उनके साथ नजर आईं। इससे पहले एक्ट्रेस ने खूबसूरत आइवरी कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने सिंदूर भी लगाया था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV