ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Varanasi News: कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने किया अपना घर राहुल गांधी के नाम

वाराणसी (Varanasi)। लोकसभा आवास समिति द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के सरकारी घर को खाली करने की नोटिस देने पर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने  ‘मेरा घर  राहुल गाँधी  का घर’  की मुहिम शुरु की है।

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय व उनकी पत्नी रीना राय ने अपने लहुराबीर स्थित आवास को राहुल गांधी  के घर के रूप में समर्पित किया।

अजय राय ने पत्रकारों से कहा कि सरकार को पता नही है कि राहुल गाँधी के पास पूरे देश में लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओ के घर उनके हैं। हर कांग्रेस कार्यकर्ता का घर राहुल  का घर है। मैंने आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लहुराबीर स्थित अपने आवास को अपने पत्नी परिवार के सहमति से अपने घर को  राहुल गाँधी जी को समर्पित किया है। साथ ही काशी सहित पूरे प्रयागराज में यह पहल की गयी है, जिसमें मेरा घर  राहुल गाँधी का घर है।

ये भी पढ़े…Umesh pal News:उमेश पाल को मिला इंसाफ अतीक अहमद को मिली आजीवन कारावास की सजा

राय ने कांग्रेसजनों से अपील की कि वे अपने अपने घरों में राहुल जी का स्वागत करिये। राहुल को बेघर करके भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया है। एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को अयोग्य सांसद घोषित किया गया और अब घर खाली करने का नोटिस दिया गया, क्योंकि राहुल अडानी महाघोटाले, महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार से सवाल पूछ रहे थे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button