हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को सोमवार को यहां गंगा में विसर्जित किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह की अस्थियां लेकर सपरिवार पहुंचे थे।
अखिलश यादव ने यहां हरकी पैड़ी के चंड़ी घाट स्थित नीलधारा में अपने पिता मुलायम सिंह की अस्थियां विसर्जित कीं। इससे पहले यादव परिवार के तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन ने कर्मकांड पूरा कराया था। इसके बाद अखिलेश ने अपने पिता की आत्मिक शांति के लिए गंगा में डूबकी भी लगायी।
यह भी पढेंः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर पूछा हालचाल, राहत सामग्री की वितरित
अस्थियां विसर्जन के समय अखिलेश यादव के सगे चाचा शिवपाल यादव, चचेरे चाचा रामगोपाल यादव, पत्नी डिंपल यादव, बेटियां टीना, अदिति, पुत्र अर्जुन, चचेरे भाई धमेन्द्र यादव, आदित्य यादव सहित अनेक परिजन मौजूद थे। यादव परिवार के लोगों के अलावा वहां सैंकड़ों सपा ने वर्तमान व पूर्व विधायक, सांसद, पार्टी पदाधिकारी और नेता भी उपस्थित थे।
इससे पहले अखिलेश यादव निजी विमान से परिजनों के साथ अपने पैतृक आवास सैफई (इटावा) उप्र से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद वे कार वहां से कार द्वारा करीब साढे 12 बजे हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे थे।
बता दें कि10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव (82) का निधन हो गया था। उन्होने हरियाणा गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। अगले दिन 11 अक्टूबर को उनके गांव सैफई (इटावा) में दाह संस्कार किया गया था।