America News: अमेरिका में हुई फिल्मों की तरह चोरी, हर कोई हैरान!
America News:अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (Californes) में हुई लूट की वारदात का ये सीसीटीवी (CCTV) फुटेज किसी को भी हैरान कर देगी। .क्योंकि अब तक लूट की ऐसी सनसनीखेज वारदातों को आपने हॉलीवुड (Hollywood) की फिल्मों में ही देखा होगा। लुटेरों के हाथ में हथौड़े हैं… और ये इन्हीं हथौड़ों से शोकेस में लगे कांच को ताबड़तोड़ अंदाज में तोड़े जा रहे हैं और दूसरे लुटेरा इन्हीं शो केस में ऱखे हीरे जवारात और ज्वेलरी को अपने बैग्स में भर रहे हैं।
लुटेरे पुख्ता तैयारी के साथ शो रूम में घुसे थे… सभी लुटेरे बाकायदा अपने साथ भारी भरकम बैग लेकर आए थे और उन्हें ये भी पता था कि जब वो लूट की वारदात को अंजाम दे रहे होंगे तब उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होगा…और हुआ भी कुछ यूं ही। लुटेरे जानते हैं कि उनके पास समय कम है, इसलिए हर काउंटर पर जाकर तेजी से वहां से ज्वैलरी निकाली जा रही है। ध्यान से देखिए हर लुटेरे के हाथ में बैग है। हथौड़े से शीशे को तोड़कर ज्वैलरी निकाल रहे हैं।पूरे शो रूम को खाली करने के बाद जिस फुर्ती से आए थे, उसी फुर्ती से देखते ही देखते लुटेरे मौके से फरार हो गए। जब लुटेरे शो रूम में घुसे, तो सब अचानक एक साथ आए, दरवाजों पर प्रहार किया, उन्हें तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए।
इस वारदात के संबंध में जो जानकारी सामने आई है …वो भी कम हैरान करने वाली नहीं है… क्योंकि ये वारदात भारतीय मूल के PNG ज्वेलर्स के शो रूम में हुई है… और अमेरिकी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 3 हफ्ते में भारतीय कारोबारियों के कई शो रूम में ऐसी ही लूट की वारदात हुईं हैं। अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि अमेरिका पुलिस इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है।