राजनीति

Loksabha election News Mathura 2024: मथुरा में हेमामालिनी के लिए शाह ने किया प्रचार, कांग्रेस पर किया जमकर प्रहार!

Amit Shah In Mathura

Loksabha election News Mathura 2024: मथुरा में आज भाजपा की सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। अमित शाह और लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ यहां के विधायक और मंत्रियों के साथ स्थानीय नेता और प्रत्याशी हेमा मालिनी भी शामिल हुईं। जहां पर जयंत चौधरी बोले की यहां की धरती में राधा कृष्ण बसे है और यहां राधा राधा बोलकर हो पार लगा जा सकता है वहीं उन्होंने बोला की हेमा पर आप तीसरी बार भरोसा करके वोट करिए और पीएम ने एक देश में गति दी है और ये तय किया है की पहले ये निश्चय तय नहीं था धरातल पर कुछ विकाश होगा ।अब महिला के लिए किसान के लिए रोजगार पर नीतियां बनती है ।अब किसी बिचौलिए को रखने की जरूरत नहीं ।यहां के किसानों के लिए छाता की शुगर मिल दुबारा से बनेगी ।यहां बड़ी संख्या में लोग आते है अब यहां 6 करोड़ लोग आते है ये बढ़ी बात है जोकि भाजपा सरकार की नीति है ।बांके बिहारी मंदिर का कोरिडोर बनाने। केलिए सरकार प्लान कर रही है जिससे यहां के व्यापारियों को लाभ मिलेगा ।मेरी ओर हेमा की फिल्म बनती तो नाम होता 15 साल बाद में और हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव नही लडूंगा मगर जब लड़ूं तो प्रचार करने हेमा जी आयेंगी ।

अमित शाह ने चार सौ पर के नारे से किया संबोधन शुरू किया और राधे राधे के साथ किया मथुरा की नगरी को प्रमाण किया। शाह ने कहा कि मैं जन्म से धर्म से वैष्णव हूं और ब्रज की धरती पर पैर रखते ही सात जन्म के पाप नष्ट होते है। आप सभी को अगले मतदान करके हेमा मालिनी विजय करना है ।पहले चरण का परिणाम ये ही सपा कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और दूसरे चरण में भी कमल को विजई बनाना है ।हमारे नेता गरीब के घर में पैदा हुए नरेंद्र मोदी है और दूसरी ओर चांदी की चम्मच लेकर राहुल बाबा है इनमे से आपको देखना है कौन सही है ।मोदी ने दस साल में देश को आगे बढ़ाने का काम किया ।अयोध्या में राम मंदिर 70 साल तक नहीं बनाया जबकि मोदी ने पांच साल में सब कुछ करके प्राण प्रतिष्ठा करके मंदिर बना दिया ।ये सपा कांग्रेस वाले वोट बैंक के कारण अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में नही गए ।कश्मीर हमारा है जबकि यूपी और कश्मीर का क्या लेना है ये सपा और कांग्रेस कहते है ।धारा 370 को हटाकर पूरा कश्मीर को भारत से जोड़ दिया है ।दस साल तक सोनिया मनमोहन का राज चला और आलिया मालिया जमालिया पाकिस्तान से आते और बम धमाका करके चले जाते ।मगर मोदी ने दस दिन में सर्जिकल स्ट्राइक किया ।मोदी में देश को सुरक्षित समरद किया है और तीसरी बार प्रधान मंत्री बना दो भारत दुनिया का तीसरे नंबर का अर्थ शास्त्र का बनेगा ये मेरी गारंटी है ।भाजपा में चौधरी चरण को भारत रत्न देने का काम किया जबकि कांग्रेस ने उन्हें कभी भारत रत्न नही दिया ये उनकी की धरती है ।मोदी ने इवे,अनाज,बिजली,पानी,पांच लाख का इलाज और बैक्शिन देने का काम किया ।राहुल शर्म करो शर्म करो सबको कहते थे ये मोदी की वैक्सीन है जबकि खुद चुपके से बैक्सिन लगा कर आए ।

84 कोश की परिक्रमा का विकाश होगा ।तीसरी बार टिकिट इस लिए दिया की हेमा पूरी तरह से मथुरा वासी हो गई है जबकि और भक्ति में रंगी है ।यहां के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है ।पहले पश्चिमी यूपी में पलायन होता था लेकिन योगी सरकार में कानून व्यवस्था को ठीक किया और अब गुंडे पलायन करते है ।2017 में साथ दो लड़के थे फिर आए है 24 में सबसे ज्यादा सीटें जीतने बाली है भाजपा ।चार सौ पार कराएंगे 2045 तक विकसित भारत बनाएंगे ।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button