ट्रेंडिंगन्यूज़

आठ राज्यों के मुख्यंत्रियों-उप राज्यपालों के साथ अमित शाह की जयपुर में बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार विमर्श

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने पहुंचे, जहां वह एयरपोर्ट से सीधे रामबाग होटल गये। अमित शाह उत्तर क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं। इसलिए केन्द्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली परिषद की इस बैठक में आठ राज्यों के मुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं।

इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंढीगढ, आदि राज्यों के मख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ बैठकर इन राज्यों में हो रही अवैध ड्रग्स तस्करी, आंतरिक सुरक्षा, सीमा सुरक्षा और साइबर अपराधों, सामूहिक कार्यबल गठन, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही कई राज्यों के बीच पानी संबंधी के विवादों को सुलझाने पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली की निर्देशक लीना मणिमेकलाई को पागलखाने भेजा जाएः अनूप जलोटा

अमित शाह ऐसे मौके पर राजस्थान गये हैं, जब इस्लामिक जिहादियों द्वारा उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की हत्या के बाद हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए देश भर में धरने-प्रदर्शन रहे हैं। बैठक के बाद वे भाजपा राजस्थान के नेताओं से भी मुलाकात करके राजस्थान के जमीनी हालात की भी जानकारी लेंगे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button