Amitabh Abhishek: अमिताभ और अभिषेक एक साथ आएंगे नजर, बिग बी ने शेयर किया फोटो
फिल्मों के अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक साथ कुछ ही फिल्मों में काम किया है। इसलिए उनके फैसं दोनों को फिल्मों में देखना चाहते है। अब इन दोनों के फैन्स को एक बार फिर पिता-बेटे की इस जोड़ी को एक साथ काम करते देखने का मौका मिलेगा और ये कोई अटकलें नहीं कही जा सकतीं क्योंकि अमिताभ बच्चन ने खुद ये जानकारी साझा की है और वह भी एक बेहद दिलचस्प ट्वीट के जरिए
शुरू हुआ काम
फिल्मों के बादशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीरें साझा किया है, इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों एक रिकॉर्डिंग रूम में दिखाई दे रहे हैं और दोनों के कानों पर हेडफोन हैं और जिस हिसाब से वायर फैले दिखाई दे रहे हैं, उससे यहीं अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों किसी फिल्मों की डबिंग या रिकॉर्डिंग का कुछ काम करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में अमिताभ बच्चन काफी कूल लुक दे रहे हैं। जबकि अभिषेक बच्चन ब्लू जैकेट और डेनिम में नजर आ रहे हैं। वहीं ये फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, “पिता पुत्र दोनों बैठे एक जगह ही काम पे जल्द आवे पर्दे पर जोड़ी, इनके अद्भुत काम के.” जिससे यह तो साफ हो गया कि दोनों एक साथ किसी फिल्म के प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू कर चुके हैं और दोनों की जोड़ी फिल्म में दिखने वाली है।
बता दे कि इससे पहले ये दोनों ने ऐसी ही 5 फिल्में में काम कर चुके हैं।जिसमें दोनों ने एक साथ काम किया है। इनमें से एक मूवी है जो साल 2005 में आई सरकार थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था, दूसरी फिल्म है बंटी और बबली ये भी 2005 में ही रिलीज हुई थी इसके अगले साल यानी साल 2006 में आई फिल्म कभी अलविदा न कहना और साल 2008 में सरकार के सिक्वेल सरकार राज में दोनों साथ दिखे थे और इस फिल्म को लोगों ने काफी देखा था। इसके बाद साल 2009 में दोनों ने पा मूवी में साथ काम किया था और उसके बाद लंबे वक्त से दोनों एक साथ फिल्मों में नहीं नज़र आए है।