उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबर

ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में आंनद आर्नोल्ड करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

मिस्टर ओलंपिया 18 सितंबर 1965 को टू ब्रुकलिन एकेडमी ऑफ म्यूजिक, न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया था,  जिसमें लेरी स्काँट ने दो खिताब जीते थे। इस साल अमेरिका में ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले आंनद आर्नोल्ड 13 साल की उम्र में आर्नोल्ड बिल्डिंग खिताब जीता था।

गाजियाबाद। मसल गराज न्यूटिशियन के ब्राँड एम्बेसडर आंनद आर्नोल्ड ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में आंनद आर्नोल्ड भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन अगले सप्ताह अमेरिका में हो रहा है।

बता दें कि मिस्टर ओलंपिया जो वीडर की ओलंपिया फिटनेस एंड परफॉर्मेंस वीकेंड में पेशेवर पुरुषों की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के विजेता को दिया जाने वाला खिताब है। यह एक अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता है, जो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस (आईएफबीबी) द्वारा सालाना आयोजित की जाती है।

यह भी पढेंः अन्तर्राज्यीय ठग गिरफ्तारः छह साल में 35 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया, पहली बार पकड़ा गया

सबसे पहले मिस्टर ओलंपिया 18 सितंबर 1965 को टू ब्रुकलिन एकेडमी ऑफ म्यूजिक, न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किया गया था,  जिसमें लेरी स्काँट ने दो खिताब जीते थे। इस साल अमेरिका में ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले आंनद आर्नोल्ड 13 साल की उम्र में आर्नोल्ड बिल्डिंग खिताब जीता था।

यह जानकारी साहिबाबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गयी। आर्नोल्ड कई साल तक पंजाब में सम्रगश्री के विजेता भी रहे हैं। वर्ष 2011 में भी उन्होने मिस्टर इंडिया स्वर्ण पदक हासिल किया था।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button