Delhi News: सरकार अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करती है और निष्पक्षता का दावा करती है..पर उसके दावों में कितना दम है..इसे दिल्ली के मायापुरी में देखा जा सकता है..देश में एक ओर बड़ी संख्या में अवैध मजारें बन रही हैं,
लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान उस ओर नहीं है..जबकि जमीन पर अवैध कब्जा करके मजारों को बनाने की समस्या देशव्यापी समस्या बन गई है…इन समस्याओं पर ध्यान देने की जगह शासन -प्रशासन हिंदू मंदिरों पर कार्रवाई कर रह है…
प्रशासन ने दिल्ली के मायापुरी में एक प्राचीन काली माता मंदिर को तोड़ दिया गया…निगमकर्मियों शुरूआत में लोहे के छेनी और हथौड़ी से मंदिर की दीवार को तोड़ने का कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए….इसके बाद प्रशासन ने तीन बुल्डोजर्स मंगवाए और इन बुलडोजर का मदद से मंदिर को तोड़ दिया….मंदिर तोड़ने की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने की है..