ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

Modi 3.0: मोदी 3.0 में बनने जा रही हैं कैबिनेट मंत्री ‘अनुप्रिया पटेल’

Modi 3.0: 'Anupriya Patel' is going to become cabinet minister in Modi 3.0

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। आज नरेंद्र मोदी शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होने वाले भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री  पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ आज कई सांसद भी शपथ लेने वाले है, जिस पर सभी देश के लोगों की नजरें टिकी है और ऐसी एक खबर आ रही है कि मोदी के कैबिनेट में अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को भी एक जगह दी गई है और आज वो मंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। जिसके बाद सब जानना चाहते है कि आखीर कौन है अनुप्रिया पटेल।

कौन है अनुप्रिया पटेल

जन्म28 अप्रैल, 1981, कानपुर
पार्टी का नामअपना दल, अध्यक्ष
कैबिनेट में संभाले गए पदस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री
शिक्षाएमबीए

अनुप्रिया पटेल ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है। साथ ही इन्होंने मनोविज्ञान और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री की है। इन्होंने पढाई के साथ साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को इस बार उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर संसदीय सीट से टिकट दिया था और उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद बिंद को 37,810 मतों के अंतर से हराया है। बता दे कि मिर्जापुर देश का एक ऐसा सीट है जहां से कोई भी तिसरी बार सांसद नहीं बना है। पटेल ने राजग के उम्मीदवार के तौर पर लगातार तीसरी बार यहां से अपना जीत दर्ज की है अनुप्रिया पहली बार साल 2014 के लोकसभा चुनावों में निर्वाचित हुई थी। इसके बाद उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी सपा के उम्मीदवार रामचरित्र निषाद को 2,32,008 वोटों से हराया था। अनुप्रिया पटेल अपना दल की अध्यक्ष भी हैं। बता दे कि इनके पिता डॉ. सोनेलाल पटेल है। जिन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग कुर्मी समाज से आने वाले प्रमुख नेता और अपना दल के संस्थापक है। पिता सोनेलाल पटेल के निधन के बाद वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनी और 2012 में वाराणसी क्षेत्र के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button