नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के बहुत ही क्वीट कपल में से एक माने जाते हैं. कपल को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. लोग उनकी पोस्ट देखने के लिए बहुत- ही उत्सुक रहते है. अनुष्का विराट हमेशा ही एक साथ कपल गोल्स दिखाकर फोटोज शेयर करते रहते हैं.
अनुष्का का ट्रेडिशनल लुक
इसी बीच अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ लेटेस्ट पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. पोस्ट में अनुष्का विराट संग नजर आ रही है. जिसमें वे पिंक सूट में नजर आ रही है और वहीं उनके विराट कोहली ब्लू कुर्ता में नजर आ रहे है. दोनों ही एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे है. अनुष्का की सादगी पर फैंस फिदा ही हो गये है और पोस्ट पर भर- भरकर के कमेंट कर रहे हैं.
और पढ़े- दूसरी बार ‘कभी ईद कभी दीवाली‘ में एक साथ दिखेंगे सलमान आयुष, फैंस की पसन्द है ये जोड़ी
अनुष्का-विराट मेड फार इच अदर कपल
हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की लड़की विनी रमन से ऑस्ट्रेलिया में शादी की थी. ग्लेन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए वेडिंग पार्टी आयोजित की थी. इस पार्टी में अनुष्का और विराट भी शामिल हुए थे. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर सुबह-सुबह ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन के वेडिंग पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं हैं.उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बबल में वेडिंग फंक्शन , अब मुझे लगता है कि मैंने अब तक सारे फेस्टिवल और फंक्शन एक बबल में सेलिब्रेट किया है’. हैश टैग के साथ बबल लाइफ लिखा है’. तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के साथ मेड फॉर इच अदर वाला पोज देते नजर आ रहे हैं.