World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में उतरने से पहले ही भारतीय टीम ने दिखा दिया था कि World Cup 2023 की सबसे मजबूत टीम है. 8 मैचो को लगातार जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी. भारतीय क्रिकेट टीम ने World Cup 2023 में अपने सभी 9 मैच जीतकर अलग-अलग मैदानों पर अलग-अलग विरोधियों को लगभग एक तरफा अंदाज में चित कर दिया है।
नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने 160 रनों से बहुत ही आसान जीत दर्ज किया है. इस मैच के साथ पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग पूरी तरह से दबदबा बना दिया था. अगर सबसे ज्यादा वाहवाही की बात कि जाय तो कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने बटोरी है. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा पहलू भी है जिसने भारतीय टीम को इतनी सफलता दिलाई और बाकी टीमों से ज्यादा मजबूत कर दिया है. इंडिया क्रिकेट टीम ने यह दिखाया है कि उसने ना सिर्फ जीत दर्ज की है बल्कि लगातार 9 मैचों में अलग-अलग विरोधियों को चित कर दिया है. धुआंधार बल्लेबाजों ने बैटिंग से दूसरी टीमों के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News। Sports News World Cup 2023 Ind vs Ned World Cup
वहीं तेज गेंदबाज ने लगातार पावरप्ले शुरुआती में 15 ओवरों में ही दूसरी टीमों के टॉप ऑर्डर को खत्म कर रहे थे. इसके साथ ही तेज गेंदबाजी तो कुछ और टीमों की अच्छी थी लेकिन भारतीय टीम ने जहां बढ़त हासिल की तो उसका स्पिन डिपार्टमेंट रहा और इसकी गवाही आंकड़े देते हैं. भारतीय टीम ने इस World Cup के हर मैच में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी के साथ उतरी है. ना सिर्फ इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के साथ रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया. बल्कि अश्विन ने उस एक मैच में कमाल कर दिया था. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने हर मैच में विरोधी बल्लेबाजों पर ना सिर्फ लगाम लगाया है. बल्कि विकेट हासिल की और लगातार टीमों को बैकफुट में धकेल दिया. इन दोनों ने मिलकर सभी टीमों के स्पिनरों से बहुत ही अच्छा गेंदबाजी की हैं. इन सभी आंकड़ों से साफ समझा जा सकता है।
Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi
वहीं ग्रुप स्टेज के सभी मैचों को देखें तो भारतीय टीम के स्पिनरों का जो इकॉनमी रेट रहा है सबसे शानदार रहा है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने सिर्फ 4.06 की कंजूसी भरी और इकॉनमी के साथ रन खर्चे किये जो बाकी 9 टीमों से बेहतर है. रवींद्र और कुलदीप इन दोनों ने मिलकर 148.4 ओवरों में ओवर जडेजा 73.3 ओवर कुलदीप 75.1, 30 विकेट झटके हैं. जडेजा ने 16 विकेट और कुलदीप ने 14 विकेट लिया हैं. अगर हम इसकी तुलना बाकी टीमों से करें तो समझ में आता है कि क्यों स्पिनरों ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है।
भारतीय टीम के अलावा ना सिर्फ अफगानिस्तान के स्पिनरों ने 4.81 और साउथ अफ्रीका के स्पिनरों ने 4.92 की इकॉनमी में 5 से नीचे रही. ये साफ है कि दोनों टीमों को भी काफी सफलता मिली. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने 5.16 और न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भी 5.40 के टॉप-5 में रहे है. ये हैरानी की बात नहीं है कि इन 5 में से 4 टीमें सेमीफाइनल में हैं. पाकिस्तान की सबसे बड़ी नाकामी में सबसे खराब प्रदर्शन उनके स्पिनरों की रही हैं. 6.20 का इकॉनमी इसे साबित करता है कि सभी 10 टीमों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है.